Passport Banane Ke Liye Document – पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले दस्तावेज
Passport Banane Ke Liye Document यह प्रश्न बहुत से लोगो में होता है बहुत से लोग तो अच्छी तरह से यह जानते है लेकिन फिर भी कुछ व्यक्तियों को पासपोर्ट बनवाने के लिये आवश्यक दस्तावेजो की जानकारी नहीं होती तो अब आप निश्चिन्त रहे हमारी यह ट्रेवल गाइड की पोस्ट से आपकी यह समस्या आज ख़तम हो जाएगी |
Passport Banane Ke Liye Document in Hindi – पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले जरुरी दस्तावेज
डॉक्यूमेंट कहे या दस्तावेज या देशी भाषा में कागज बोले सादी भाषा में कहू तो आज हम आपको ये बताने जा रहे है की पासपोर्ट बनवाने के लिए कौन कौन से कागज लगते है , पासपोर्ट का इस्तेमाल विदेश यात्रा के लिए किया जाता है |
अब चाहे आप विदेश घूमने जाये या फिर किसी काम से , पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण आई-डी भी है जिसका इस्तेमाल आप अपनी आई-डी के रूप में भी कर सकते हो |
आपको यह जानकर ख़ुशी होगी की भारत सरकार ने पासपोर्ट आसानी से बन जाए इसलिए इस प्रक्रिया में लगने वाले दस्तावेजो में काफी विकल्प दे दिए है आपको बिलकुल भी ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं आज हम आपको यहाँ पर डिटेल में बताने जा रहे है |
Naya Passport Banane Ke Liye Document – नया पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले जरुरी दस्तावेज
नया शब्द मैंने इसलिए इस्तेमाल किया क्यूंकि कुछ लोगो को पासपोर्ट दुबारा इशू कराना होता तो उसके लिए थोड़े अलग डॉक्यूमेंट लगते है फिलहाल यहाँ हम सिर्फ एक सामान्य तरह के नये पासपोर्ट को बनवाने के दस्तावेज पर ही चर्चा करने वाले है भारत सरकार की ऑनलाइन पासपोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक हमको सिर्फ दो तरह के दस्तावेजो की जरुरत है |
कहने का मतलब है यदि आप एक नया सामान्य तरीके का पासपोर्ट बनवाना चाहते है तो आपसे महज दो ही कागज लिए जायेंगे –
पते के लिए आवश्यक दस्तावेज – Passport Banane Ke Liye Document for Address in Hindi
सबसे पहले आप रहते कहाँ को इस बात का आपको एक प्रमाण पत्र देना होगा और ध्यान दे यहाँ आपको अपने वर्तमान पते का प्रमाण देना है , अब एड्रेस प्रूफ के लिए नीचे दी गई लिस्ट में से आप कोई भी एक दस्तावेज दे सकते है –
Passport Ke Liye Document – पासपोर्ट बनवाने के लिये दस्तावेज
- वाटर बिल – घरो में आने वाला पानी का बिल
- टेलीफोन या पोस्टपेड मोबाइल का बिल
- बिजली का बिल
- मतदाता पहचान पत्र
- गैस कनेक्शन का कागज
- आयकर के कागज
- माता / पिता के पासपोर्ट की पहले और आखरी पेज की कॉपी (अगर नाबालिग है तो )
- आधार कार्ड
- रेंट एग्रीमेंट लेकिन इसके नियम भी है यह न दे तो ही सही रहेगा
- बैंक पासबुक इसमें आपकी फोटो होनी चाहिए
- पति या पत्नी का पासपोर्ट
जन्म तिथि के लिए आवश्यक दस्तावेज – Passport Banane Ke Liye Document for Date of Birth in Hindi
जन्मतिथि के लिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे अब यह भी जान लिया जाय चलिए नीचे की लिस्ट देखिए और उसमे से कोई भी एक कागज तैयार कर लीजिये –
Passport Ke Liye Document – पासपोर्ट बनवाने के लिये दस्तावेज
- जन्म प्रमाण पत्र जो नगर निगम , नगरपालिका , तहसील जैसी संस्था बनाती है
- स्कूल से मिला लीविंग सर्टिफिकेट / 10th की मार्कशीट
- एल आई सी
- आधार कार्ड या ई-आधार
- मतदाता पहचान पत्र वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पेंशन वालो के लिए अपने निर्गत अधिकारी द्वारा एक सर्विस का आर्डर
नोट – ध्यान दे जो भी कागज आप एड्रेस प्रूफ में लगाये वही आप जन्म तिथि के प्रूफ़ में ना लगाये ये दोनो दस्तावेज अलग-अलग होने चाहिये |
पढिये यात्रा बीमा से सम्बन्धित समस्त जानकारी
मेरी पहली हवाई यात्रा का रोचक वृतान्त पढ़े
Tatkaal Passport Banane Ke Liye Document – तत्काल पासपोर्ट बनवाने में लगने वाले दस्तावेज
Tatkaal Passport Banane Ke Liye Document इसकी भी जानकारी कर ली जाय अब ये तत्काल क्या है अरे भैया कुछ भी नहीं बस जिस को ज्यादा जल्दी हो पासपोर्ट बनवाने की उसके लिये इसमें फीस थोड़ी ज्यादा पड़ जाती है क्यूंकि ये जल्दी बनता है अब तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए आइये जान लेते है –
देखिये एड्रेस-प्रूफ और जन्म-तिथि के कागज इसमें भी लगेंगे और उसकी लिस्ट मै आपको ऊपर दे चूका हूँ आप उसी लिस्ट के हिसाब से ये अपने दो कागज तैयार कर ले इसके आलावा जो और लगेगा वो नीचे देखिये
एक स्टैण्डर्ड एफिडेबिट – Annexure E –
यह एक फॉर्म है जो आपको आसानी से पासपोर्ट की वेबसाइट से मिल जायेगा वहां से आप डाउनलोड कर ले और इसे भर ले और इसको भर ले ज्यादा कुछ बस अपनी सामान्य डिटेल ही देनी है |
आप यह फॉर्म यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है |
कुछ और अतिरिक्त कागज ( 13 डाक्यूमेंट्स में से 3 ही लेने है ) – Passport Ke Liye Document
अब हम यहाँ आपको 13 डाक्यूमेंट्स की लिस्ट दे रहे है जिसमे से आपको 3 डॉक्यूमेंट तैयार करने है –
- आधार कार्ड / ई-आधार इसमें 12 अंक वाला आधार नंबर होना चाहिए
- मतदाता फोटो पहचान पत्र
- राज्य / केंद्र / पब्लिक सेक्टर / लिमिटेड कम्पनी में नौकरी वालो के लिए उनका सर्विस फोटो पहचान पत्र
- OBC , SC/ST प्रमाण पत्र
- शस्त्र लाइसेंस
- पेन्शन से सम्बन्धित डॉक्यूमेंट
- पैन कार्ड
- बैंक , पोस्ट ऑफिस की पास बुक
- विद्यार्थियों के लिये उनकी संस्थान द्वारा निर्गत फोटो पहचान पत्र बशर्ते संस्थान गवर्नमेंट से रिकोगनाइसड हो
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- खुद का पासपोर्ट जो डैमेज न हो
दोस्तों ऊपर दी गई लिस्ट में से आपको तीन डाक्यूमेंट्स लेने है तो मोटा-मोटा देख ले तत्काल पासपोर्ट बनवाने के लिये क्या क्या दस्तावेज चाहिये ध्यान दीजियेगा
एक एड्रेस प्रूफ का डॉक्यूमेंट
एक जन्म तिथि के प्रमाण का कागज
एक स्टैण्डर्ड एफिडेबिट – Annexure E
तीन अतिरिक काजग जो आपको 13 डाक्यूमेंट्स वाली लिस्ट में से लेने है |
अब शायद आपको Passport Banane Ke Liye Document कौन कौन से चाहिये यह चिन्ता दूर हो चुकी होगी आप आराम से इन सभी डाक्यूमेंट्स को कलेक्ट करे और पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद पहुच जाइये अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस , इन सभी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और ओरिजिनल दोनों लेकर जाये |