Hanumant Dham Shahjahanpur | हनुमत धाम से जुड़ी समस्त जानकारी
Hanumant Dham Shahjahanpur ( हनुमत धाम ) एक ऐसा धार्मिक स्थल है जिसे शाहजहांपुर की शान कहना गलत नहीं होगा यह एक ऐसा स्थल है जहाँ पर संकटमोचन हनुमान जी की एक विशालकाय प्रतिमा है |
अच्छा यह स्थल धार्मिक होने के साथ साथ प्राकृतिक सुन्दरता से भी परिपूर्ण है क्यूंकि यहाँ एक नदी बहती है और नदी के बीच में एक हरे भरे टापू में यह पवित्र स्थान सुशोभित है |
Hanumant Dham Shahjahanpur | हनुमत धाम शाहजहांपुर
यह पवित्र तीर्थस्थल भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य में लखनऊ से लगभग 173 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर जिले में खन्नोत नदी के बीच बने एक टापू पर बिसरात घाट के समीप स्थित है |
हनुमत धाम जो की निसन्देह शाहजहांपुर का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है यहाँ हनुमान जी की 104 फुट की ऊँची प्रतिमा है जो की बहुत ही भव्य लगती है |
इसका नाम वैसे हनुमत धाम है लेकिन ज्यादातर लोग इसे हनुमंत धाम बोलते है तो मैंने भी कही कही पर हनुमत धाम और कही पर हनुमंत धाम लिखा है |
How to reach Hanumant Dham Shahjahanpur in Hindi – हनुमत धाम शाहजहांपुर कैसे पहुचे
यहाँ तक आने के लिए आपको सबसे पहले तो शाहजहांपुर आना होगा , शाहजहांपुर आप बड़ी ही आसानी से रेलवे मार्ग से या सड़क मार्ग से पहुच सकते है यहाँ के रेलवे स्टेशन पर ढेर सारी ट्रेन रूकती है तो आपको ट्रेन से आने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी |
अगर आप वायुमार्ग से आना चाहते है तो लखनऊ एअरपोर्ट से आप ट्रेन या कैब या बस से यहाँ पहुच सकते है |
अब शाहजहांपुर पहुचने के बाद आप रेलवे स्टेशन या बस स्टेशन से आसानी से ऑटो लेकर हनुमत धाम पहुच सकते है जो की रेलवे स्टेशन से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है |
Where to Stay in Hanumat Dham Shahjahanpur – शाहजहांपुर के हनुमत धाम में कहाँ रुके
दोस्तों वैसे तो आपको यहाँ रुकने की ज्यादा आवश्यकता नहीं है क्यूंकि यहाँ आप दिन भर में दर्शन करके वापस अपने गंतव्य पर जा सकते है लेकिन यदि आप यहाँ पर रुकने के मन बना रहे है तो आपको बता दू इस मंदिर परिसर में एक आश्रय गृह भी बना हुआ है जिसमे आप कमरे ले सकते है इस आश्रय गृह या धरमशाला का नाम हनुमत धाम आश्रय स्थल विसरात घाट है |
Timings of Hanumant Dham Shahjahanpur in Hindi – हनुमत धाम शाहजहांपुर की टाइमिंग
चलिये अब हनुमत धाम मन्दिर के खुलने और बन्द होने के समय को भी जान लेते है –
सर्दियों में मतलब 1 नवम्बर से इस मंदिर के खुलने की टाइमिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक है फिर शाम को 4 बजे से 9 बजे तक है |
गर्मियों में मतलब 15 मार्च से मन्दिर की टाइमिंग सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक है फिर शाम को 5 बजे से रात 10 बजे तक की है |
हनुमत धाम मन्दिर की आरती का समय Aarti Timing in Hanumat Dham Shahjahanpur in Hindi
चलिए अब आपको यहाँ होने वाली वाली आरती के विषय में भी बता दे , इस मन्दिर में सुबह शाम दो समय आरती की जाती है |
15 मार्च से आरती का समय सुबह 8 बजे और रात 8 बजे है और 1 नवम्बर से हनुमत धाम में आरती का समय सुबह 8 बजे और शाम को 7 बजे है |
हरदोई जिला जहाँ विष्णुजी के हुये थे दो अवतार – Hardoi Travel Guide
कुकरैल पिकनिक स्पॉट लखनऊ की सम्पूर्ण जानकारी – Kukrail travel Guide
हनुमत धाम शाहजहांपुर के बारे में About Hanumat Dham Shahjahanpur in Hindi
चलिये अब Hanumant Dham Shahjahanpur के बारे में समस्त जानकारी ले ली जाय –
शाहजहांपुर जिला के बिसरात घाट के समीप स्थित हनुमत धाम इस जिले का गौरव है यहाँ बजरंगबली की नारंगी रंग की 104 फुट की प्रतिमा है जो की अलौकिक है , इस विशालकाय हनुमान जी की प्रतिमा में हनुमान जी के ह्रदय में सीता-राम दिखाई देते है |
बजरंगबली के सर पर मुकुट कानो में कुण्डल हाथ में कड़े सुशोभित है , हनुमान जी की इस विशालकाय प्रतिमा में हनुमान जी का गदा भी बेहद आकर्षक लगता है आपको सीढियों से चढ़कर हनुमान जी के समीप पहुचना पड़ता है |
ये तो हो गई 104 फुट की प्रतिमा की बात अब आप यह भी जान लो की यह प्रतिमा खन्नौत नदी के बीच बने एक टापू पर है तो इस टापू तह पहुचने के लिये आपको एक पुल पर से होकर जाना होता है |
अच्छा इस विशालकाय प्रतिमा के नीचे मन्दिर भी है जो की गुफानुमा लगता है यहाँ हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है नीचे हनुमान जी की मूर्ति के साथ साथ एक शिवलिंग है और श्री गणेश जी की प्रतिमा , सूर्य देव , दुर्गा माँ , सरस्वती देवी की भी सुन्दर प्रतिमाये है |
हनुमान जयन्ती यहाँ बहुत ही अच्छे तरीके से मनाई जाती है , मंगलवार और शनिवार को यहाँ अत्यधिक भीड़ हो जाती है अच्छा Hanumant Dham Shahjahanpur में बहुत ही सुन्दर नज़ारा देखने को मिलता है यहाँ मन्दिर परिसर में ही एक बहुत सुन्दर हरा भरा पार्क बना हुआ है , जगह जगह पर बैठने की व्यवस्था है |
देखा जाए तो यह स्थल एक कॉम्बो पैक है जहाँ आप भगवान के दर्शन के साथ साथ पिकनिक भी मना सकते हो क्युकी इस परिसर में बने पार्क आपको कुछ देर यहाँ बैठने पर अवश्य मजबूर कर देंगे |
यहाँ कई प्रकार के सुन्दर पेड़ लगाये गए है अरे कहने का मतलब की यह पूरा टापू बहुत ही आकर्षक बनाया गया है |
अच्छा Hanumat Dham Shahjahanpur में जैसे ही आप प्रवेश करोगे आपको प्रसाद की दुकाने दिखाई देंगी , और बच्चो के खिलौनों की भी ढेर सारी दुकाने यहाँ है इसके अलावा कई छोटे छोटे मंदिर भी नदी के इसी तरफ बने है जैसे श्री विश्वकर्मा मन्दिर आप यहाँ भी दर्शन कर सकते हो |
यहाँ जो नदी बहती है इससे इस तीर्थ स्थल की सुन्दरता और भी बढ़ जाती है बहुत ही अद्भुत नज़ारा होता है इस पवित्र स्थान का |
हनुमत धाम शाहजहांपुर से सम्बन्धित प्रश्न –
आप शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड या कही से भी ऑटो ई रिक्शा करके यहाँ तक आ सकते है यह शहर का प्रसिद्ध मन्दिर है तो सभी ऑटो ई-रिक्शा वाले इस स्थल को जानते है वैसे यह गुरुनानक हॉस्पिटल के पास न्यू फ्रेंड्स कालोनी में है |
हनुमत धाम शाहजहांपुर में हनुमान जी की एक 104 फुट ऊँची प्रतिमा है जिसके दर्शन करने दूर दूर से लोग आते है इस स्थल की बहुत मान्यता है |
हनुमान धाम शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश राज्य में है |
हनुमत धाम बिसरात शाहजहांपुर
निष्कर्ष
कभी भी आप शाहजहांपुर या आसपास आये तो Hanumant Dham Shahjahanpur के दर्शन अवश्य करे कहा जाता है की यहाँ स्थित महाबली हनुमान सबके दुखो को हर लेते है , शाहजहांपुर वासियों के लिये यह हनुमत धाम एक पिकनिक स्पॉट भी है |