Lord Ayyappa Temple Lucknow ki Samast Jankari
Lord Ayyappa Temple Lucknow भगवान अयप्पा स्वामी मन्दिर लखनऊ
Lord Ayyappa Temple Lucknow जो की भगवान अयप्पा को समर्पित है एक बेहद शान्तिपूर्ण मन्दिर है , भगवान अयप्पा शिवजी के पुत्र थे और भारत में अयप्पा स्वामीजी का सबसे प्रसिद्ध मन्दिर केरल के सबरीमाला नामक जगह पर है अच्छा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लार्ड अयप्पा का एक मन्दिर दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है |
लखनऊ स्थित लार्ड अयप्पा स्वामी मन्दिर बहुत ही साफ़ सुथरा पावन स्थल है यहाँ का माहोल आपको यहाँ बार बार आने पर विवश कर देगा इस , इस मन्दिर प्रांगण में एक अद्भुत देवीय उर्जा है जो आपको सकारात्मकता के साथ तरोताज़ा कर देगी |
How to reach Lord Ayyappa Temple Lucknow – भगवान अयप्पा स्वामी मन्दिर लखनऊ कैसे पहुंचे
भगवान अयप्पा स्वामी मन्दिर लखनऊ जनपद के गोमती नगर इलाके में स्थित है परन्तु यहाँ के लिये कोई सीधा पब्लिक साधन तो आपको नहीं मिलेगा आप यहाँ पहुचने के लिये लखनऊ चारबाग से हनीमैन क्रासिंग तक आना होगा और इस क्रासिंग से लार्ड अयप्पा मन्दिर महज 1 किलोमीटर की दूरी पर है |
आप हुसेडिया उतरकर शहीद पथ के बगल में चलते रहेंगे तो जो पहला अंडर पास मिलेगा वही से दाहिनी और मुड़ जाइये 100-150 मीटर पर आपको मन्दिर दिख जायेगा |
इसके अलावा आप पॉलिटेक्निक चौराहा , सीएमएस गोमतीनगर , लोहिया अस्पताल से भी यहाँ पहुच सकते है अच्छा तो यही रहेगा कि यहाँ आप अपने ही साधन से जाये क्यूंकि शेयर्ड साधन मिलना मुश्किल ही है |
भगवान अयप्पा का मन्दिर लखनऊ के गोमती नगर में विनीत खण्ड में स्थित है हम आपको यहाँ पर इस मन्दिर की गूगल मैप लोकेशन दिए दे रहे है जिससे आपको कुछ सहायता हो जाएगी , अच्छा एक और लैंडमार्क आपको बता दे लखनऊ का प्रसिद्ध कॉलेज सेठ मिस्टर जयपुरिया जो इस Lord Ayyappa Temple Lucknow से कुछ ही दूरी पर है और पोलिस मॉडर्न स्कूल इस मंदिर के बगल में ही है |
गूगल मैप लोकेशन – https://goo.gl/maps/mmmqamB3AooUCKF59
Timings of Lord Ayyappa Temple Lucknow
भगवान अयप्पा स्वामी मन्दिर लखनऊ की टाइमिंग जान लेना अत्यंत अनिवार्य है मान लीजिये आप पहुच जाये और मन्दिर बन्द हो तब तो आप बिलकुल ही निराश हो जायेंगे |
सर्दियों में ये Lord Ayyappa Temple Lucknow सुबह 06:30 बजे से सुबह 11 बजे तक और फिर शाम को 5 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है |
गर्मियों में यह सुबह 06 बजे से सुबह 10 बजे तक खुला रहता है और शाम को 05 बजे से रात 08:30 तक खुला रहता है |
अच्छा सर्दियों का मतलब 01 नवम्बर से 15 फरवरी है और गर्मियों का मतलब 16 फरवरी से 31 अक्टूबर तक का होता है |
भगवान अयप्पा स्वामी मन्दिर लखनऊ के बारे में
चलिए अब थोडा भगवान अयप्पा जी के मन्दिर के बारे में विस्तृत में जान लेते है जैसे ही आप मुख्य द्वार से इस Lord Ayyappa Temple Lucknow में प्रवेश करोगे सबसे पहले आपको चप्पल जूता उतारने के लिये एक स्थान दिखाई देगा वहा आप अपने जूते-चप्पल उतार दे |
और मन्दिर के अन्दर की भव्यता और शांति महसूस करने के लिए तैयार हो जाइये , भगवान अयप्पा का लखनऊ स्थित यह मन्दिर बिलकुल दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है तो उत्तर भारतीय इसे और भी कौतूहल भरी नज़रो से देखते है |
लखनऊ से सम्बंधित अन्य पोस्ट भी पढिये –
इस्कॉन मन्दिर लखनऊ की सम्पूर्ण जानकारी
चन्द्रिका देवी मन्दिर और 51 शक्तिपीठ की सम्पूर्ण जानकारी
हाथ पैर धुलने के लिए एक स्थान निर्धारित है और पीने के पानी का भी एक साफ़ सुथरा स्थान निर्धारित है , इस मन्दिर प्रांगण में एक पूजा बुकिंग काउंटर भी है जहाँ से आप पूजा बुक करवा सकते है |
यहाँ पर कई तरह की पूजाए की जाती है जिसकी जानकारी आपको पूजा बुकिंग काउंटर के पास लगे बैनर से हो जाएगी आप देख ले यदि आप कोई भी पूजा करवाना चाहते हो तो बैनर में उसकी कीमत भी लिखी होगी आप करवा सकते हो , |
हमें मिली जानकारी के अनुसार इस मन्दिर का पुनरुद्धार 2002 में हुआ था और दुबारा नवीनीकरण 2012 में हुआ है , दक्षिण भारतीय विधि से इसकी प्राण प्रतिष्ठा की गई है मन्दिर के पास एक काफी ऊँचा स्तम्भ बना हुआ है जो की देखने में अलौकिक लगता है |
इस स्तम्भ के आगे एक बेलिकल है मतलब स्टोन जिसको भगवान का रक्षक कह सकते है , लखनऊ के इस मन्दिर के चारो तरफ छोटे छोटे स्तम्भ है जो की मन्दिर और देशवासियों की रक्षा के लिए बनाये गए है |
अब आप मन्दिर के बिलकुल अन्दर आ जाइये यहाँ मन्दिर की भव्यता देखते ही बनती है फूलो से इस प्रकार की सुन्दरता आपका मन मोह लेती है सच में लखनऊ का भगवान अयप्पा का मन्दिर एक बेहद खूबसूरत मन्दिर है , भगवान अयप्पा के साथ साथ इस मन्दिर में श्री गणेश , श्री राम , माँ वैष्णवी देवी के भी मन्दिर है |
अच्छा मन्दिर प्रांगण में कुछ और भी सुन्दर मन्दिर है जैसे माँ काली , शिवजी और नवदुर्गा के लिए भी स्थान दिया गया है , यह Lord Ayyappa Temple Lucknow हमें केरला के अयप्पा मन्दिर की याद दिला देता है |
भगवान अयप्पा स्वामी मन्दिर लखनऊ से सम्बन्धित प्रश्न
विनीत खण्ड गोमती नगर लखनऊ
सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक फिर शाम को 5 बजे से रात 8:30 बजे तक |
क्यूंकि यह दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है और लखनऊ में भगवान अयप्पा को समर्पित मात्र एक मन्दिर है |
Conclusion – निष्कर्ष
दोस्तों यह Lord Ayyappa Temple Lucknow अत्यंत मनमोहक , शांत और देवीय ऊर्जा से भरा हुआ है यहाँ आने का सबसे बड़ा फायदा आपको लखनऊ में ही रहकर दक्षिण भारतीय मन्दिर की शैली के दर्शन हो जायेंगे और भगवान अयप्पा के पवित्र दर्शन का भी आप लाभ उठा पाएंगे तो अपने जीवन से फुर्सत के कुछ क्षण निकालिए और यहाँ आकर इस मन्दिर का अद्भुत मन को मोह लेने वाला सकारात्मक वातावरण देखिये |