Iskcon Temple in Lucknow Ki Samast Jankari
Iskcon Temple in Lucknow का एक ऐसा मन्दिर जो शहर के शोर शराबे से दूर बना हुआ है यहाँ के स्वस्थ वातावरण में आप घंटो बैठ सकते है आप सब जानते होंगे कि इस्कान एक संस्था है जिसने भारत एवं भारत के बाहर अनेको श्री कृष्ण के भव्य मन्दिर बनवाये हुये है |
Iskcon Temple in Lucknow – इस्कॉन मन्दिर लखनऊ
यह एक अन्तराष्टीय संस्था है इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी एक भव्य इस्कॉन मन्दिर का निर्माण करवाया गया है जहाँ श्रद्धालु पहुच कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करते है |
लखनऊ का यह मन्दिर श्री श्री राधारमण बिहारी जी मन्दिर नाम से भी जाना जाता है यहाँ एक छोटी सी वाटिका भी है जहाँ आप एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते है , Iskcon Temple in Lucknow की सबसे बढ़िया बात यही की यह एक अत्यंत शान्त जगह पर बना हुआ है |
How to reach Iskcon Temple in Lucknow – इस्कॉन मन्दिर लखनऊ कैसे पहुचे
जब हमें Iskcon Temple in Lucknow के बारे में जानकारी मिली तो हमने अपने कई मित्रो से इसके बारे में पूछा परन्तु ज्यादातर लोगो को इस मन्दिर की जानकारी नहीं थी फिर इन्टरनेट का सहारा लेकर पता चला कि यह मन्दिर सुशान्त गोल्फ सिटी शहीद पथ की तरफ है उधर ही सुल्तानपुर रोड भी है अरे भैया कुल मिलकर बिलकुल शहर से बाहर है |
अब मुद्दा आया यहाँ पहुचे कैसे तो हम आपको एकदम पक्की बात बता दे की यहाँ तक आप सिर्फ अपने साधन से ही पहुच सकते हो कोई भी पब्लिक साधन आपको लखनऊ से इस्कॉन मन्दिर के लिए नहीं मिलने वाला है |
तो आप कभी भी यहाँ जाने का प्लान बनाये तो या तो कोई कार या ऑटो बुक कर ले यदि आपके पास अपना साधन है तो बहुत ही बढ़िया पता मैंने आपको बता ही दिया है इस मन्दिर का अब लखनऊ कैसे पहुचना है इसके लिए यह पोस्ट ” लखनऊ कैसे पहुचे ” पढ़े |
हम यहाँ तक अपने एक मित्र के साथ उनकी स्कूटी को लेकर गए थे लखनऊ चारबाग से इस्कॉन मन्दिर लखनऊ की दूरी लगभग 15 किलोमीटर होगी इस मन्दिर की गूगल मैप की लोकेशन मै नीचे दिए दे रहा हु आप को कुछ सहायता हो जाएगी – इस्कॉन मन्दिर लखनऊ की लोकेशन|
इस्कॉन मन्दिर लखनऊ के बारे में
जैसे ही आप Iskcon Temple in Lucknow के पास पहुचोगे सबसे पहले एक बड़ा सा गेट मिलेगा जिससे आप अन्दर प्रवेश कर जाओगे मन्दिर के अन्दर पार्किंग की समुचित व्यवस्था है आप अपना साधन आराम से पार्क कर सकते है |
थोडा आगे बढ़ने पर आपको एक सुन्दर सा फव्वारा दिखाई देगा और इसी के सामने एक और गेट है जिस पर श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मन्दिर श्रीकृष्ण वाटिका लिखा हुआ होगा आप इस गेट से अन्दर जाये यह वाटिका बहुत ही सुन्दर दिखती है हरियाली ही हरियाली , तरह तरह के हरे भरे पौधे आपको कुछ देर रुकने पर विवश कर देंगे |
यह भी पढ़े – लखनऊ के दो प्रसिद्ध मन्दिर जहाँ लगा रहता है भक्तो का ताँता
हम भी अपने आप को रोक नहीं पाय और इस हरी भरी वाटिका में सेल्फी का आनन्द लिया अब आगे जाने पर श्री राधा रमण बिहारी जी का बेहद विख्यात Iskcon Temple in Lucknow दिखाई देता है आप अन्दर जाये और भगवान के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाये , अच्छा इस मन्दिर में पारिवारिक उत्सव जैसे रिंग सेरेमनी आदि भी हुआ करते है |
यहाँ प्रवचन भी होते है जिसकी जानकारी आप मन्दिर प्रांगण में बने सहायता केन्द्र से प्रवचन कार्यक्रम की जानकारी ले सकते है , मन्दिर के पीछे एक गौशाला भी है जहाँ गायो की सेवा की जाती है |
इस्कॉन मन्दिर लखनऊ में एक Food For Life नाम का एक कार्यक्रम चलता है इसके तहत गरीबो को भोजन कराया जाता इस कार्यक्रम में आप भी सहयोग कर सकते है |
Iskcon Temple Lucknow Timings in Hindi – इस्कॉन मन्दिर लखनऊ की समय सारणी
अच्छा Iskcon Temple in Lucknow Timings का आपको विशेष ध्यान देना है यह मन्दिर दोपहर 01 बजे से लेकर शाम 04:30 बजे तक बन्द रहता है इस समय में मुख्य मन्दिर के कपाट बन्द रहते है बाकी आप आते हो तो श्रीकृष्ण वाटिका में बैठ सकते है , अच्छा इसके बाद रात 09 बजे से लेकर सुबह 04:30 बजे तक यह मन्दिर बन्द रहता है |
सुबह 04:30 बजे मंगला आरती होती है इसके बाद सुबह 07:30 बजे श्रृंगार दर्शन का समय होता है दोपहर 12:30 बजे से राज भोग आरती का आयोजन होता है सांय 04:30 बजे उस्थापना आरती होती है फिर सांय 07 बजे सन्ध्या आरती की जाती है सन्ध्या आरती के बाद 07:30 बजे से भगवत गीता पाठ किया जाता है और 08:30 बजे शयना आरती करके मन्दिर के कपाट बन्द कर दिए जाते है |
कही कही पर इस मन्दिर की टाइमिंग 7 बजे सुबह से लिखी है तो आप सुबह 7 बजे ही जाए तो बेहतर रहेगा |
इस्कॉन मन्दिर लखनऊ से सम्बन्धित प्रश्न
इस्कॉन मन्दिर लखनऊ में सुशान्त गोल्फ सिटी शहीद पथ के पास है इसकी लोकेशन मैंने ऊपर दे दी है |
इस्कॉन के सभी मन्दिर श्रीकृष्ण को समर्पित है |
सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक आप यहाँ दर्शन कर सकते हो ध्यान यह दे की दोपहर 1 बजे से शाम 4:30 बजे तक इस्कॉन मन्दिर लखनऊ के कपाट बन्द रहते है |
जी इस्कान मंदिर जो लखनऊ में है उसे श्री श्री राधा रमण बिहारी मन्दिर के नाम से भी जानते है |
यहाँ तक आने के लिये अप अपना पर्सनल साधन का प्रयोग करे तो बेहतर होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यहाँ तक आने में दिक्कत होगी बाकी ऊपर बता दिया है की यहाँ तक आप आसानी से कैसे आ सकते हो |
Conclusion – निष्कर्ष
यदि आप लखनऊ के रहने वाले है तो कभी समय निकालकर इस शान्त और पवित्र मन्दिर अवश्य जाए आपको अच्छा लगेगा और यदि आप बाहर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूमने आये है तो इस्कॉन मन्दिर को भी अपनी लिस्ट में शामिल कर ले |
सफ़र जानकारी का यही प्रयास रहता है की आपको असुविधा कम से कम हो इसीलिए हमने Iskcon Temple in Lucknow Timings सहित अन्य काम की जानकारियां बता दी , हम इसी तरह की पोस्ट लाते रहते है यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले |
Ye to bahut badhia jankari di apne
Thanks Keep reading