Hanumant Dham Lucknow | जानिये लखनऊ के भव्य दिव्य हनुमंत धाम को
Hanumant Dham Lucknow उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के किनारे पर स्थित है एक ऐसा आस्था का प्रतीक जिसकी दिव्यता भव्यता अद्भुत है हम बात कर रहे हनुमंत धाम लखनऊ की जिसमे छोटी बड़ी कुल मिलाकर एक लाख से भी ऊपर हनुमान जी से सम्बन्धित मूर्तियाँ आकृतियाँ है |
इस धाम से आपको गोमती नदी बहती दिखाई देगी साथ ही लखनऊ मेट्रो भी दिखाई देगी यह सब इस मंदिर की सुन्दरता को और बढ़ा देता है साथ ही गोमती नदी के किनारे पर जो हनुमान वाटिका / हनुमंत वाटिका बनाइ गई है वह बहुत ही मनमोहक है वहां हरियाली भी है आस्था भी है सामने गोमती नदी कुल मिलाकर आप एक प्राकृतिक दिव्य वातावरण को देख पाएंगे |
वैसे तो लखनऊ स्थित हनुमंत धाम मूलतः हनुमान जी और शिवजी को समर्पित है लेकिन इस पावन धाम में बहुत से हिन्दू देवी देवताओ की सुन्दर प्रतिमाये बनी हुई है , Hanumant Dham Lucknow की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की यह मंदिर कहाँ है इस मंदिर में क्या क्या है यहाँ तक कैसे आये अरे मतलब इस मंदिर के बारे में आपको समस्त जानकारी मिलेगी |
Hanumant Dham Lucknow | हनुमंत धाम लखनऊ
इस पवित्र धाम को इतने सुन्दर तरीके से बनाया गया है कि ऐसा लगता है जैसे हम किसी दिव्य लोक में आ गये हो हर तरफ भगवान वो भी अत्यधिक सुन्दर हर एक प्रतिमा बहुत ही उत्कृष्ट बनाई गई है साफ़ सफाई का भी यहाँ पर ध्यान दिया जाता है , इस धाम के मनमोहक नज़ारे आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आयेंगे |
हनुमंत धाम किसने बनवाया
लखनऊ स्थित हनुमंत धाम की स्थापना गुरु नरसिंह दास ने करवाई थी और इस मंदिर को बनवाने में उदय सिन्हा , संजय सिन्हा , विजय सिन्हा तीन भाइयो का विशेष योगदान रहा है | राजस्थान के कारीगरों ने इस धाम को तैयार किया गया इस धाम की दीवारों पर बनी प्रतिमाये जो की पत्थर से बनाइ गई है बहुत सुंदर दिखती है |
हनुमंत धाम का निर्माण कब हुआ
वैसे तो Hanumant Dham Lucknow लगभग 400 साल पुराना मन्दिर है लेकिन इसका सौन्दर्यीकरण किया गया और 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने हनुमंत धाम का उद्घाटन किया था इस मंदिर के जीर्णोधार में लगभग ७ वर्ष लग गये |
कैसे पहुंचे | How to reach Hanumant Dham Lucknow
बहुत ही आसान तरीके से आप यहाँ तक आ सकते है यह लखनऊ शहर के मध्य में ही स्थित है वैसे तो यह बाबूगंज हसनगंज मोहल्ले में है लेकिन मै आपको यहाँ तक आने का आसान तरीका बताता हु आप लखनऊ में कही भी हो परिवर्तन चोक , बेगम हज़रात महल पार्क, क्लार्क अवध होटल में से किसी एक को तो जानते ही होंगे यह तीनो ही Hanumant Dham Lucknow आने के प्रमुख लैंडमार्क है |
आपको ये करना है कि परिवर्तन चोक से बेगम हज़रात महल पार्क होते हुये होटल क्लार्क अवध के सामने से जायेंगे थोडा ही चलकर आपको हनुमंत धाम का बोर्ड दिख जायेगा बस आपको उसी बोर्ड की तरफ जाना है 100 मीटर आगे आकरआपको हनुमंत धाम लखनऊ का मुख्य प्रवेश मार्ग दिखाई देगा |
अब शायद आप समझ गए होंगे परिवर्तन चोक से बेगम हज़रात महल पार्क के सामने से आगे बढ़ेंगे होटल क्लार्क अवध का मेन गेट आएगा थोडा और आगे बढकर आपको दाहिनी तरफ मोती महल लॉन की तरफ मुड़ जाना बस थोडा सा आप चलोगे तो आपको हनुमंत धाम दिखाई देगा |
हनुमंत धाम लखनऊ की लोकेशन
https://goo.gl/maps/uCi8CwkunHvB6qqZA
Hanumant Dham Lucknow ke bare me aur jankariya
देखिये हनुमंत धाम लखनऊ का प्रवेश द्वार छोटा सा है इस प्रवेश द्वार को देखकर नहीं लगता है कि यह एक अति विशाल मन्दिर होगा इस धाम का प्रवेश द्वार सफ़ेद रंग का अति सुन्दर है जिसपर नक्खाशी की गई है प्रवेश द्वार के साथ लगी हुई है लाल ईंटो की दीवार जिस पर हनुमान जी की छोटी छोटी प्रतिमाये बनी हुई है |
इसी प्रवेश द्वार पर ही आपको अपने जूते चप्पल उतारने होंगे जिसके लिए जगह दी गई है और यही पर आप प्रसाद फूल माला लेकर मुख्य मन्दिर में प्रवेश करोगे प्रवेश करते ही सबसे पहली प्रतिमा दिखाई देती है श्री गणेश जी की गणेश जी की यह प्रतिमा लाल रंग की बहुत ही सुन्दर है |
इसी के दूसरी तरफ नवग्रह मंदिर है जिसके भी आप दर्शन अवश्य कर ले और इसी जगह पर बैठने के लिए सीट भी और एक सुन्दर सा परिसर है जहाँ आप बैठ सकते है |
अब आपको सामने दो मंदिर दिखाई देते है एक बजरंगबली का दूसरा शिवजी का शिवजी के मंदिर के सबसे ऊपरी भाग में नीले रंग के शिवजी बने हुये जो कि अत्यंत भव्य लगते है |
दक्षिणमुखी हनुमान जी
सबसे पहले हम गए थे इस हनुमंत धाम के गर्भगृह हनुमान जी के मंदिर में जिसके द्वार पर हनुमान जी की छोटी छोटी प्रतिमाये और हनुमान जी के गदा की अनगिनत प्रतिमाये / आकृतियाँ बनी है |
गर्भगृह के इस हनुमान मंदिर में दक्षिणमुखी हनुमान जी की बहुत ही सुन्दर सफ़ेद पत्थर की मूर्ति है और इस हनुमानजी की मूर्ति पर चांदी का मुकुट है इसी मंदिर में भगवान शिव माता पार्वती गणेश जी श्रीराम लक्ष्मण सीता माता की प्रतिमाये बनी हुई है और कई बहुत ही सुन्दर हनुमान जी से सम्बन्धित पेंटिंग भी है |
इसी में एक बड़ा सा हवन कुण्ड भी बना हुआ है यहाँ हनुमान चालीसा की पुस्तके रखी है आप आइये बैठकर पढिये और हनुमान जी के दर्शन करिए |
शिवजी का मन्दिर
अब बात करते है इस धाम के दुसरे गर्भगृह में जो कि शिवजी को समर्पित है इस मन्दिर का मुख्य आकर्षण मंदिर के ऊपर बनी नीले रंग की शिवजी की प्रतिमाये है मंदिर के अन्दर एक बहुत ही सुन्दर शिवलिंग है शिवलिंग के सामने ही शिवजी माता पार्वती और उनके गोद में श्री गणेश जी की प्रतिमा बनी है |
शिवजी के इस मंदिर का एक और आकर्षण है मंदिर के अन्दर दोनों तरफ लेटे हुये हनुमान जी की प्रतिमा है जो की शिवलिंग को पकडे हुए है चलिये अब आगे बढ़ते है और माँ दुर्गा जी की प्रतिमा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेते है और फिर आगे बढ़ते है |
हनुमान वाटिका लखनऊ
अब आगे इस हनुमंत धाम का अत्यंत मनमोहक नजारा आपको दिखाई देगा सबसे पहले आप सीढियों से नीचे उतरिये सीढ़ियों से ही आप गोमती नदी को देख पाएंगे नीचे आकर आपको एक वाटिका सी दिखाई देगी जिसमे हरी घास सुन्दर पेड़ जगह जगह पर बैठने की व्यवस्था है |
इस सुन्दर हनुमान वाटिका में राधा कृष्ण की प्रतिमाये है इसी वाटिका में झूले भी है जिन पर आप बैठ सकते है इस वाटिका में बिलकुल गोमती नदी के पास एक बरामदा सा बना है जो की बहुत ही सुन्दर स्तम्भों से सुसज्जित है और इस बरामदे के ऊपर शिवजी को एक मनमोहक प्रतिमा बनी है |
इस वाटिका में छोटे छोटे पानी के कुण्ड से बने है जो की इसकी सुन्दरता कोऔर बढ़ा देते है यहाँ पर आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते है यहाँ आपको सुन्दर सुन्दर नौकाये दिखाई देती है जिनमे आप शुल्क देकर नाव की सैर कर सकते है |
इस वाटिका के पड़ोस में कई पुराने मंदिर है जिनमे शनि देव हनुमान जी के मंदिर प्रमुख है इस पूरे Hanumant Dham Lucknow में आपको हर तरफ हनुमान जी की प्रतिमाये दिखाई देती है कही कही दीवारों पर हनुमान जी की आकृति बनी है |
पूरबमुखी हनुमान मंदिर
हा यहाँ का एक और आकर्षण है इस हनुमंत धाम का पुराना मंदिर जो की नए वाले मंदिर के नीचे बना हुआ है रास्ता हनुमान वाटिका से भी है और जहाँ से आप इस धाम में प्रवेश करते हो उसके प्रवेश द्वार से भी है इस हनुमान जी के पुराने मंदिर में हनुमान जी की गेरुआ रंग में सुशोभित है और मंदिर की दीवार पर हनुमान जी की प्रतिमाये बनी हुई है |
नीचे ही इसी मंदिर के पड़ोस में श्री लक्ष्मीनारायण माता सरस्वती की प्रतिमाये है बाकी हनुमान जी की प्रतिमाये तो है ही आप हनुमंत धाम लखनऊ के मंदिर में आकर नीचे बने मंदिर में भी जरुर जाए |
ये तो बात हो गई कि ये सब इस Hanumant Dham Lucknow में बन गया है अब आपको बताते की अभी क्या बाकी है इस हनुमत धाम लखनऊ में अभी 108 फिट की हनुमान जी की बहुत ही भव्य प्रतिमा बनाई जायेगी जो शायद दो साल बाद आपको दिखाई देगी |
देखिये यदि आप लखनऊ के रहने वाले है या फिर लखनऊ घूमने आये है तो इस हनुमन्त धाम मन्दिर में अवश्य जाइए और समय लेकर जाइए यहाँ का वातावरण अत्यंत शांत और सुन्दर है एकदम भक्तिमय वातावरण यहाँ रहता है |
आप जिधर भी देखोगे उधर आपको हनुमान जी से सम्बन्धित कोई न कोई आकृति या पेंटिंग दिखाई देगी मंदिर में और आगे गोमती नदी की तरफ जायेंगे तो आपको हरी भरी हनुमान वाटिका आकर्षित करेगी सामने बहती गोमती ऊपर गेट पर शिवजी की प्रतिमा अद्भुत द्रश्य रहता है और हा यहाँ से आप लखनऊ मेट्रो को भी जाते देख सकते हो तो एक बार अवश्य आइयेगा |
हनुमान जी का बहुत ही खूबसूरत एक झंडा जिसमे “जय श्री राम” लिखा हुआ है और झंडे का रंग भगवा है और झंडे पर हनुमान जी का एक सुन्दर प्रिंटेड चित्र बना हुआ है झंडे का साइज 43*56 इंच है , इसे खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे और देखे अगर पसंद आये तो आप खरीद सकते है – https://ekaro.in/enkr20230603s26858180
लखनऊ से सम्बन्धित आप हमारी यह पोस्ट भी पढ़े –
गोमेश्वर शिव मन्दिर लखनऊ यूपी यह मन्दिर गोमती नदी के मध्य बना हुआ है
Lord Ayyappa Temple Lucknow ki Samast Jankari
लखनऊ के इस्कॉन टेम्पल की समस्त जानकारी पढ़िए
लखनऊ के 51 शक्तिपीठ मन्दिर के बारे में पढ़िए
I Love Lucknow लिखे हुए सेल्फी पॉइंट के बारे में पढ़िए
लखनऊ आये तो खाने पीने के इन ठियो पर जरूर जाये – Lucknow Best Food
Hanumant Dham Lucknow में परिवर्तन चोक के पास होटल क्लार्क अवध के पीछे है |
हनुमन्त धाम लखनऊ की स्थापना गुरु नरसिंह दास ने करवाई थी और इस मंदिर को बनवाने में उदय सिन्हा , संजय सिन्हा , विजय सिन्हा तीन भाइयो का विशेष योगदान रहा है |
वैसे तो इस मंदिर को 400 साल पुराना बताया जाता है लेकिन अभी इसका सौन्दर्यीकरण करके 6 जुलाई 2022 को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने उद्घाटन किया था |
छोटी बड़ी प्रतिमाये पेंटिंग्स सब मिलकर होंगी इस मंदिर में आपको हर तरफ हनुमान जी से सम्बन्धित ही आकृति प्रतिमा पेंटिंग दिखाई देगी |
जी हाँ यह मंदिर गोमती नदी के किनारे पर है तो यहाँ गोमती नदी में आप नाव की सैर भी कर सकते है |
वैसे तो इस धाम में कई देवी देवताओ की प्रतिमाये है लेकिन यह मुख्यता हनुमान जी और शिवजी को समर्पित मन्दिर है |
विस्तार से सटीक जानकारी मिली। दर्शन करने अवश्य जाऊंगा।
धन्यवाद सर