Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets Kaise Book Kare
Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets के बारे में हम आज बात करेंगे उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर ट्रस्ट ने श्रधालुओ के लिये कई सर्विस उपलब्ध कराई है जिनमे से एक है स्पेशल दर्शन की इस स्पेशल दर्शन में आप कम समय में बाबा विशानाथ के दर्शन कर पाओगे हम आपको इस पोस्ट में Kashi Vishwanath Darshan Online Ticket Booking की भी जानकारी देंगे |
श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास आपको ढेरो सुविधाये प्रदान करता है और आप इन सुविधाओ को ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीको से प्राप्त कर सकते है आज हम आपको Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets जिसे सुगम टिकट भी कहते है की जानकारी देंगे सुगम दर्शन या स्पेशल दर्शन का मतलब सिर्फ इतना है कि आप लम्बी लम्बी लाइनों में न बिना लगे बाबा विश्वनाथ के शीघ्र दर्शन प्राप्त कर ले और इसी सर्विस के मंदिर ट्रस्ट आपसे कुछ पैसे लेता है |
Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets
बहुत से लोगो का मानना है कि इस तरह पैसा देकर दर्शन करना सही नहीं रहता बात भी सही है भगवान के दर्शन करो तो शरीर को थोड़ा कष्ट भी देना चाहिये लेकिन ऐसा भी नहीं की यह सर्विस बेकार है देखिये बहुत से बुजुर्ग बीमार व्यक्ति होते है जो बाबा विश्वनाथ के दर्शन करना तो चाहते है परन्तु ज्यादा देर लाइन में लगने में असमर्थ है तो ऐसी व्यक्तियों के लिये यह सुविधा बहुत काम की है |
अब मान लीजिये किसी परिवार के साथ कोई छोटा बच्चा है तो वह परिवार चाहेगा की जल्द से जल्द बाबा विश्वनाथ के दर्शन हो जाए क्यूंकि छोटे बच्चो को भी ज्यादा देर लाइन में लगने से समस्या रहती है तो ऐसे व्यक्तियों के लिये भी यह सुविधा उपयोगी है |
अब आपको बताते है कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस स्पेशल दर्शन करने के तरीके का नाम सुगम दर्शन दिया गया है |
श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में सुगम दर्शन टिकट क्या है – Kashi Vishwanath Temple Trust Sugam Darshan
श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में सुगम दर्शन टिकट का मतलब स्पेशल दर्शन से है इसमें आपसे एक शुल्क लिया जाता है जो की 300 रूपये प्रति व्यक्ति होता है सुगम दर्शन बुक करकर आप जल्द से जल्द श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन कर पाओगे |
सुगम दर्शन से आप को भीड़ से परेशानी नहीं होगी आपका समय बचेगा सुगम दर्शन में आपको एक शास्त्री मिलेगा जो आपको बिना लाइन के मंदिर के दर्शन करवाएगा और आपको स्पेशल प्रसाद भी मिलेगा और यह सुगम दर्शन की टिकट आपको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ही देगा |
Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets Ke Niyam – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सुगम दर्शन के नियम
- यदि आपके साथ 12 साल से कम उम्र का बच्चा है तो उस बच्चे का टिकट नहीं लेना है |
- आप की सुगम दर्शन की बुकिंग की दिनांक में किसी तरह का कोई भी परिवर्तन नहीं हो पायेगा |
- श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट फोन द्वारा सुगम दर्शन की बुकिंग नहीं लेता है |
- सुगम दर्शन की बुकिंग ऑफलाइन मतलब बनारस में आकर और ऑनलाइन मतलब मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट से कर सकते है |
- जिस समय मन्दिर में आरती होती है उस समय आप सुगम दर्शन नहीं कर सकते है |
- यदि आप बुकिंग करते है तो आपको एक रिस्ट बैंड मिलेगा जो बनारस स्थित मंदिर ट्रस्ट के आफिस में मिलेगा जो जो ऑनलाइन बुक करेंगे उनको यहाँ आकर रिस्ट बैंड लेना होगा |
- यदि आप ऑफलाइन बुकिंग कर रहे है तो मंदिर ट्रस्ट के आफिस से करेंगे रिस्ट बैंड शास्त्री सबी वही मिल जायेगा परन्तु यदि अपने मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट से सुगम दर्शन की बुकिंग की है तो आपको अपनी बुकिंग स्लिप लेकर श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर ट्रस्ट के आफिस रिस्ट बैंड शास्त्री हेतु आना होगा |
- सुगम दर्शन का ऑफलाइन टिकट आपको ट्रस्ट के आफिस से उसी दिन मिल जायेगा लेकिन यदि आप ऑनलाइन सुगम दर्शन की बुकिंग करेंगे तो आपको एकदिन आगे का टिकट मिलेगा जैसे आप 8 तारिख को बुकिंग करेंगे तो आपको 9 तारिख से स्लॉट दिखाई देंगे और आप एक महीने अडवांस का टिकट ले सकते है |
- एक उदाहराब से समझिये मान लीजिये आप 8 अक्टूबर को सुगम दर्शन की टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिये Shree Kashi Vishwanath Mandir Trust की वेबसाइट या एप्प खोलते है तो उसमे आपको 9 अक्टूबर से लेकर 7 नवम्बर तक की तारिख के ही स्लॉट मिलेंगे |
- सुगम दर्शन की टिकट की टाइमिंग की शुरुआत सुबह 6 बजे से हो जाती है |
- आप एक आईडी से अधिकतम 10 टिकट ही बुक कर सकते है |
यह समस्त Kashi Vishwanath Temple Darshan Tickets के नियम आप ध्यान में रखे |
Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets Offline Booking – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से सुगम दर्शन की टिकट की ऑफलाइन बुकिंग कैसे करे
ऑफलाइन का मतलब है आप बनारस जाकर वही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की सुगम दर्शन बुकिंग करवा ले इसके लिये आपको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सुविधा केंद्र आना होगा जिसे आप मंदिर ट्रस्ट का आफिस भी बोल सकते है तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सुविधा केंद्र बनारस में गोदोलिया चौराहे से मैदागनी की तरफ जाने पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नम्बर 4 से पहले शापुरी माल के पास है इस जगह को बांसफाटक बोलते है |
अब आप मान लीजिये बनारस में है और आप सुगन दर्शन बुकिंग करना चाहते है तो जिन जिन की बुकिंग करनी है सभी के आधार कार्ड लेकर पहुँच जाइये शापुरी माल स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सुविधा केंद्र के काउन्टर पर और बुकिंग कर डालिए बाकी जी नियम होंगे वो आपको काउन्टर पर बता दिये जायेंगे |
यहाँ पर आपने Kashi Vishwanath Temple Darshan Tickets ऑफलाइन कैसे बुक करने है जान लिया अब हम Kashi Vishwanath Temple Trust की वेबसाइट से बुकिंग की प्रक्रिया को बताएँगे |
यह भी पढ़े –
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुडी समस्त जानकारी – फोटोज से देखे भव्यता
Ghats of Banaras – बनारस के लोकप्रिय घाटों के बारे में समस्त जानकारी
Varanasi Ganga Arti | बनारस की भव्य गंगा आरती से जुड़ी सभी जानकारियां
Kashi Vishwanath Darshan Online Ticket Booking – श्री काशी विश्वनाथ के सुगम दर्शन की टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कैसे करे
यदि आप सुगम दर्शन की ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा आइये बताते है की रजिस्ट्रेशन कैसे करे –
Process of Registration of Shree Kashi Vishvanath Mandir Trust Website – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे
स्टेप 1 – सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ टेम्पल ट्रस्ट की वेबसाइट https://shrikashivishwanath.org/ को खोले फिर इसमें ऊपर ही मेन्यू पेज में Users लिखा दिखाई देगा वहां माउस ले जाइये फिर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे आपको Registration पर क्लिक कर देना देखिये स्क्रीन शॉट
स्टेप 2 – अब आपके सामने एक फॉर्म जैसे खुल जायेगा जिसमे आप अपना नाम , मोबाइल , ईमेल , पासवर्ड , कन्फर्म पासवर्ड लिखेंगे कन्फर्म पासवर्ड का मतलब जो आपने पासवर्ड बनाया है उसे दुबारा इस बॉक्स में लिखे मोबाइल और ईमेल जो सही हो काम कर रहे हो वही लिखे ये फॉर्म भरकर आप Sign Up पर क्लिक कर दे |
स्टेप 3 – अब जैसे ही आप Sign Up पर क्लिक करोगे आपके सामने एक मेसेज आयेगा जिसमे लिखा होगा की आपके दिए हुए ईमेल में एक ईमेल आया है उसे जाकर वेरीफाई करिये तो आप अपना ईमेल देख लो अगर कोई मेल आया हो तो वेरीफाई कर दे न आया हो तो कोई बात नहीं आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते है |
अब आपने Kashi Vishwanath Temple Trust की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है अब हम Kashi Vishwanath Darshan Online Ticket Booking कैसे करे ये बताएँगे |
श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में सुगम दर्शन बुकिंग कैसे करे – Kashi Vishwanath Darshan Online Ticket Booking
आपने मन्दिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है अब हम सुगम दर्शन की बुकिंग कैसे करते है उसकी जानकारी स्टेप बाई स्टेप देखेंगे Kashi Vishwanath Darshan Online Ticket Booking Steps –
स्टेप 1 – अब आपको श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर न्यास की वेबसाइट को ओपन करना है और मेनू में Users पर माउस ले जाकर Login पर क्लिक करना है या सीधे इस लिंक पर क्लिक कर ले https://shrikashivishwanath.org/users/registration अब आपको अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक कर देना है |
स्टेप 2 – लागिन करने के बाद आप श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट के डैशबोर्ड पर आ जाओगे यहाँ आपको Sugam Darshan और Special Darshan लिखा दिखाई देगा इनमे से दोनों ही एक ही है आप किसी पर भी क्लिक कर सकते है यहाँ आपको View Details लिखा दिखाई देगा पहले उसे क्लिक करके पढ़ ले फिर Book Now पर क्लिक कर दे ध्यान दे सुगम दर्शन की टिकट 300 रूपये प्रति व्यक्ति है जो की सावन के महीने में बढ़ जाती है देखिये स्क्रीनशाट –
स्टेप 3 – अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आप सुगम दर्शन की उपलब्धता देख पाओगे उसके लिए आपको एक फॉर्म सा दिखेगा जिसमे Date में जिस दिन आपको दर्शन करने है वो डेट डाल दे ,No. Of Persons में कितने लोग है वो संख्या भर दे , No. Of Child में आपके साथ कितने बच्चे है वह संख्या भरे फिर Check Availability पर क्लिक कर दे –
स्टेप 4 – अब आपके सामने जो डेट आपने सेलेक्ट की है उसके सभी उपलब्ध स्लॉट दिखाई देंगे जिसमे Slot वाले कालम में टाइम दिया होगा जैसे टाइम होगा जैसे एक स्लॉट है 6:00 AM – 7:00 AM का इसका मतलब आप दर्शन सुबह 6 से सुबह 7 के मध्य करेंगे Darshan Timings कालम में समय लिखा होगा Availability वाले कालम में कितनी सीट उपलब्ध है वो दिखाई देगा आप अपने हिसाब से कोई भी स्लॉट चुन ले फिर उसके आगे Book Now लिखा है वहां क्लिक कर दे |
स्टेप 5 – अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आप जितने भी लोग Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets ले रहे है सभी की डिटेल्स भरनी होगी डिटेल्स में सुगम दर्शन के लिए जितने व्यक्ति आप है सभी का Name कालम में नाम Gender कालम में पुरुष है की महिला या others में से कोई एक विकल्प भरना होगा Age वाले कलम में आपको व्यक्ति की उम्र लिखनी होगी फिर दिया हुआ कैपचा भरकर Create Booking पर क्लिक करना है |
स्टेप 6 – अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा जिसमे Success Booking details created successfully लिखा आएगा इसमें ok वाले बटन पर क्लिक कर दे अब आपके सामने पेमेंट का पेज होगा जिसमे आपकी समस्त डिटेल्स दी होगी जैसे No of Persons , Time Slot और amount जैसे की नीचे के स्क्रीनशाट में No of Persons 4 है मतलब सुगम दर्शन 4 लोग जा रहे है तो प्रति व्यक्ति 300 के हिसाब से 1200 रूपये दिखा रहा है सब ठीक हो तो Process for payment पर क्लिक कर दे |
स्टेप 7 – अब यहाँ से आप पेमेंट गेटवे के पेज पर आ जायेंगे यहाँ आपको पेमेंट कर देना है पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , UPI ( Paytm , Phonepay ,Bhim , G Pay , Whatsapp आदि ) से कर दीजिये फिर आपके आगे एक कन्फर्मेशन का प्रिंट आ जायेगा उसे आप सेव करकर रख ले प्रिंट भी निकलवा ले वो आपको लेकर आना होगा |
आपने Kashi Vishwanath Darshan Online Ticket Booking की प्रक्रिया पूरी कर ली है |
अब यदि मान लो आप प्रिंट ना ले पाए तो घबराने की जरूरत नहीं है आप कभी भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर लॉग इन करके डैशबोर्ड में देखोगे तो आपको लेफ्ट साइड में Booking History लिखा दिखाई देगा अब उस पर क्लिक कर दो तो यहाँ आपने जो भी बुकिंग की है उसकी डिटेल्स दिखेगी और Action वाले कलम मे प्रिंट का आप्शन दिखेगा यहाँ से आप प्रिंट ले सकते है |
बनारस के श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट द्वारा यह एक स्पेशल दर्शन की व्यवस्था है जिसमे आपको बिना लाइन के जल्दी दर्शं मिल जाते है ?
yah booking aap Shree Kashi Vishvanath mandir trust ke karyalay se book kar sakte hai ya fir aap online trust ki website se book kar sakte hai .
300 रूपये प्रति व्यक्ति |
offline to aap same day booking kar sakte hai lekin online shree kashi vishwanath mandir trust ki website se apko advance me leni hogi jaise aap jis din booking karoge uske agle din se lekar ek mahina tak ki darshan ticker book kar sakte hai .
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास सुविधा केंद्र बनारस में गोदोलिया चौराहे से मैदागनी की तरफ जाने पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नम्बर 4 से पहले शापुरी माल के पास है इस जगह को बांसफाटक बोलते है |
https://www.shrikashivishwanath.org/
दोस्तों मैंने आपको इस पोस्ट के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की एक सुविधा सुगम दर्शन की बात की और स्क्रीनशाट के जरिये Kashi Vishwanath Temple Special Darshan Tickets Booking की जानकारी दी कोई त्रुटी हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ |