Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking Kaise Kare | सरागढ़ी सराय
Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking Kaise Kare , Amritsar ke Budget Hotel जैसे कई प्रश्नों का उत्तर इस पोस्ट में है आज हम पंजाब के अमृतसर में रुकने की एक सस्ती और बढ़िया जगह की बात करेंगे और आपको एक वेबसाइट के माध्यम से रूम बुकिंग करना भी समझाऊंगा |
ये जो सराय होती है वो अत्यंत साफ़ सुथरी और कम कीमत की होती है तो आपके लिए यह अमृतसर में रुकने का एक अच्छा विकल्प है |
सबसे पहले हम लोग इन सराय में ऑनलाइन रूब बुकिंग के समस्त नियमो को जानेंगे उसके बाद इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना सीखेंगे और रजिस्ट्रेशन के बाद हम रूम बुक करेंगे आपको यह समस्त प्रक्रिया हम स्क्रीनशॉट के माध्यम से समझायेंगे जिससे की आपको आसानी से समझ आये |
Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking Ke Niyam – सारगढ़ी सराय ( सारागढ़ी निवास और माता गंगा जी निवास ) में ऑनलाइन रूम बुकिंग के नियम
आइये अब हम लोग अमृतसर के बजट होटल ( जिसे हम सारागढ़ी सराय कहे तो गलत नहीं होगा ) में रूम बुकिंग के समस्य नियमो को जान लेते है –
~ यहाँ आप अधिकतम दो रातो के लिए ही रूम बुक कर सकते है |
~ इन सरायो मतलब सारागढ़ी निवास और माता गंगा जी निवास में सिर्फ परिवार वालो को और सीनियर सिटीजन को ही रूम मिलता है हा यदि आप एक दूसरे के रिश्तेदार है तो आप अपने आईडी प्रूफ के माध्यम से इसका प्रूफ दे देते है तो आपको रूम मिल जायेगा लेकिन ध्यान रखियेगा आपके जो भी आपसी सम्बन्ध हो उनको साबित करना होगा तब ही रूम मिल पायेगा वरना आपकी बुकिंग रद्द हो जाएगी |
~ अकेले युवा चाहे वो लड़की हो या लड़का को रूम किसी भी हालत में नहीं मिलेगा यदि किसी ने ऑनलाइन बुकिंग कर भी ली है तो तो अमृतसर में जब आप जायेंगे तब आपकी बुकिंग रद्द हो जाएगी और किराया भी आपको वापस नहीं मिलेगा |
~ यहाँ चेकइन का टाइम 1 pm है और चेकआउट का टाइम 12 pm है |
~ जब आप रूम बुक करेंगे तो आपको एक आईडी प्रूफ भी अपलोड करना पड़ेगा ध्यान रहे आप जो भी आईडी अपलोड करे उसकी ओरिजिनल अपने साथ अमृतसर लेकर भी आये , आईडी प्रूफ में आप आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स , पासपोर्ट , वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग कर सकते हो |
~ सराय के कमरों में आप किसी भी प्रकार का कोई नशीला पदार्थ नहीं ले जा सकते है |
सारागढ़ी सराय में ऑनलाइन रूम बुकिंग को कैंसिल करने के नियम
यदि आपको अपनी बुकिंग को कैंसिल करना हो तो आपको बुकिंग वाली दिनांक के 48 घंटे पहले इस वेबसाइट को ईमेल के माध्यम से सूचित करना होगा , आपका बुकिंग राशी का 20% काटकर शेष पैसा वापस कर दिया जायेगा आपको इस ईमेल [email protected] पर बुकिंग कैसल की सूचना देनी होगी |
सारगढ़ी सराय कौन कौन सी है
देखिये सारगढ़ी सराय में जब हमने ऑनलाइन बुकिंग करनी चाही तो वहां हमको दो सराय के विकल्प दिखाई दिए जिनमे से एक है सारागढ़ी निवास दूसरा है माता गंगा जी निवास अब इन दोनों में सारागढ़ी निवास माता गंगा जी निवास से महंगा है खैर आइये इन दोनों सराय के बारे में थोड़ा सा जान लेते है |
सारागढ़ी निवास अमृतसर – Saragarhi Niwas Amritsar
सारागढ़ी निवास अमृतसर में रुकने की एक बेहतरीन जगह है यहाँ आपको बहुत ही बढ़िया सुविधाये कम कीमत पर मिल जाती है |
सारागढ़ी निवास अमृतसर में सिटी सेन्टर में है और गोल्डन टेम्पल से महज 800-900 मीटर की दूरी पर है और बाताये तो सारागढ़ी मल्टीलेवल कार पार्किंग गैलारा के पास ही यह है |
अगर हम सारागढ़ी निवास अमृतसर की कीमत की बात करे तो यह ऑनलाइन 999 में रूम देता है जिसमे दो वयस्क और एक बच्चा रुक सकता है कमरा एसी होगा और अत्तैच वाशरूम भी होगा इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से कर सकते है |
माता गंगा जी निवास अमृतसर – Mata Ganga Ji Niwas Amritsar
माता गंगा जी निवास अमृतसर में ठहरने के लिये एक किफायती जगह है इसकी ऑनलाइन बुकिंग आप सारागढ़ी सारे की वेबसाइट से कर सकते है |
माता गंगा जी निवास अमृतसर की लोकेशन देखे तो यह आटा मंडी कतरा अहलुवालिया में है जो की गोल्डन टेम्पल के समीप ही है आप ये समझो की माता गंगा जी निवास अमृतसर में गोल्डन टेम्पल के नजदीक लंगर वाली लाइन में है |
देखिये माता गंगा जी निवास अमृतसर में रुकने के लिए आपको महज 500 रूपये एक रात के देने होंगे जिसमे आप 4 वयस्क और 3 बच्चे ठहर सकते है | कमरों में ऐसी गीजर है रूम बड़ा है रूम में एक मेज एक कुर्सी मिल जाएगी |
तो दोस्तों अब इस पोस्ट में हम Saragarhi Niwas Amritsar Online Room Booking और Mata Ganga Ji Niwas Amritsar Online Room Booking भी जान लेंगे |
सारागढ़ी सराय की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे – Registration for Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking
आपको Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking करने से पहले सराय की वेबसाइट https://www.sgpcsarai.com/ पर एक खाता मतलब एकाउंट बनाना होगा जिसकी प्रक्रिया हम बता रहे है |
~ सबसे पहले आप सराय की वेबसाइट https://www.sgpcsarai.com/ को ओपन करे और ध्यान से देखे आपको नीचे REGISTER की बटन दिखाई देगी वहां पर क्लिक करे |
अब आपके सामने एक नया पेज खुला होगा जिसमे आपको आपका नाम आपकी वैलिड ईमेल आईडी और एक पासवर्ड देना है पासवर्ड आप अपने मन से बना ले उसके बाद कन्फर्म पासवर्ड में भी वही पासवर्ड लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा की आपके ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन लिंक भेजा गया है |
इसके बाद आप अपना ईमेल ओपन करेंगे यदि आपका ईमेल जीमेल पर हो तो जीमेल खोले याहू पे हो याहू खोले या आपने जो भी ईमेल सर्विस का इस्तेमाल किया उस ईमेल को खोले और देखे आपके पास एक EMAIL CONFIRMATION का मेल आया होगा उसे खोले उसमे एक लिंक होगा उस लिंक को ओपन करे जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करोगे आपका रजिस्ट्रेशन कन्फर्म हो जायेगा |
लो साहब अब आपका सारगढ़ी सराय की ऑनलाइन रूम बुकिंग की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया है अब आप बड़े ही आराम से यहाँ पर रूम बुक कर सकते हो |
Process of Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking in Hindi
Process of Saragarhi Niwas Amritsar Online Room Booking
Process of Mata Ganga Ji Niwas Amritsar Online Room Booking
अब हम आपको चरणबद्ध तरीके से इस वेबसाइट से रूम बुक करना सिखाने वाले है यहाँ से आपको सारागढ़ी के रूम के प्राइस का भी अंदाजा लग जायेगा और निसंदेह इन सराय को आप अमृतसर के बजट होटल बोल सकते हो तो आइये जानते है की सारागढ़ी सराय में ऑनलाइन रूम बूकिंग कैसे करते है –
~ आपको अब सराय की वेबसाइट पर आकर लॉग इन करना लॉग इन में आप अपनी वही ईमेल और पासवर्ड डालेंगे जो अभी आपने रजिस्ट्रेशन करते समय डाली थी इसके बाद कैपचा को भरकर आप Login के बटन पर क्लिक करे –
अब आप देखेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको रूम आपकी दिनांक को खाली है या नहीं ये चेक करना है तो सबसे पहले आपको Sarai Name के विकल्प में किसी एक सराय ( Saragarhi Niwas या फिर Mata Ganga Ji Niwas ) को सेलेक्ट करना जैसे माता गंगाजी निवास , सारागढ़ी निवास अब इसके बाद Category को सेलेक्ट कर लेना है फिर चेकइन चेकआउट की तारीखे डालनी है उसके बाद Adult में आप जितने वयस्क हो वो संख्या लिखिए और Children में बच्चो की संख्या डालिए |
इसमें ध्यान दीजिये आप सराय सेलेक्ट करते समय यह जान ले की किस सराय में कितने लोग रुक सकते है और यह आपको Category में लिखा दिख जायेगा जैसे की माता गंगाजी निवास में 4 Adult और 3 Children का दिखाता है तो आप यदि 4 लोग कम से कम हो तो ही इसे बुक करे |
चेकइन की तारीख भरते समय ध्यान दे की आप 15 दिन एडवांस में रूम बुक कर सकते है जैसे मै 1 फरवरी को रूम बुक कर रहा था तो मुझे 2 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक के ही तारीखे दिखाई दे रही थी बाकी आप जब बुकिंग करे तो खुद से नए प्रयोग अवश्य करियेगा क्यूंकि नियम बदलते रहते है अब Check Availabiliy पर क्लिक करे |
लीजिये अब आपके सामने जो पेज खुलेगा वहा अगर आपके द्वारा सेलेक्ट की गई सराय में रूम खली होगा तो Available लिखा आएगा और वही पर आपको रूम के बारे में समस्त जानकारी जैसे कि AC , attach bathroom , प्राइस आदि दिखाई देगा आप इत्मीनान से सब इन्फोर्मेशन देख ले यदि सब सही लगे तो आप CONTINUE के बटन पर क्लिक कर दे |
आप हमारू ये भी पोस्ट पढ़ सकते है –
History of Amer Fort in Hindi – आमेर का इतिहास
Shri Naina Devi Temple Himachal Pradesh Ki Jankari
इस नए पेज पर आपको एक फॉर्म भरना है जिसमे आप जितने वयस्क मतलब 18 साल से ऊपर के लोग हो सबके नाम जेंडर और उम्र लिखनी है जैसे मैंने 4 वयस्क के लिए रूम सेलेक्ट किया था तो मुझे उन चारो की डिटेल्स भरनी होंगी और उसके बाद मै अपने बारे में फुल डिटेल दूंगा |
जिसमे जैसे First Name में आपको अपना पहला नाम जैसे मेरा नाम अनुराग सिंह है तो मैंने अनुराग लिखा और Last Name में सिंह लिख दिया अब Address वाले कालम में आप अपना पूरा पता लिखे फिर City वाले कलम में आप अपने शहर का नाम लिखे इसके बाद State कालम में अपने प्रदेश का नाम लिखो और Zip/Postal में अपना पिन कोड लिखो अब Country में अपने देश का नाम लिखकर Phone में अपना मोबाइल नंबर लिखो |
अब Identity वाले विकल्प में से आप कोई एक विकल्प सेलेक्ट करे जैसे आधार कार्ड / ड्राइविंग लाईसेन्स / पासपोर्ट / वोटर कार्ड और इसके सामने Identity Proof ID वाले कालम में आप अपनी सेलेक्ट की हुई आईडी प्रूफ का नंबर लिखे अब choose file पे क्लिक करके अपनी आईडी प्रूफ को अपलोड करे फिर आगे Arrival Time में आप अपने सराय पहुचने का समय डालिए आपका चेक इन टाइम तो दोपहर एक बजे का है लेकिन मान लो आप शाम 4 बजे आने वाले हो तो 4 pm डाल दो अब सब एक बार दुबारा देखके CONTINUE पे क्लिक कर दो |
आप Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking की प्रक्रिया की फाइनल स्टेप में है अब आपके सामने चेकआउट का पेज खुलेगा जिसमे आपकी सारी डिटेल्स जैसे आपका नाम पता आपकी आईडी दिखाई देगी और आप द्वारा बुक की गई सराय के रूम की सारी जानकारी जैसे किस दिन के लिए बुक किया कितने लोग है सब लिखा होगा आप बड़े ही इत्मीनान से सब देख ले कही कोई गड़बड़ी हो तो आप बैक जाकर एडिट कर ले यदि सब सही हो तो आप Make Payment की बटन पर क्लिक कर दे |
बस अब आपको पेमेन्ट कर देना है आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से हा देख ले यहाँ की आपने जितने का रूम बुक किया था वही राशि ही यहाँ दिखाई दे रही है एक बार जब आप पेमेन्ट कर दोगे तो आपको आपकी रजिस्टर्ड ईमेल पर रूम बुकिंग की रसीद और अन्य जानकारी मिल जाएगी |
लीजिये अब आपने Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking की सभी स्टेप्स को कम्प्लीट करके अपने लिए एक साफ़ सुथरा कमरा वो भी बजट में बुक कर लिया है अब आप आराम से अमृतसर घूमिये क्यूंकि आपकी सबसे बड़ी समस्या की अमृतसर में कहा रुके वो हल हो गई है |
सारागढ़ी सराय अमृतसर में रुकने से सम्बन्धित प्रश्न –
Saragarhi Niwas Amritsar Online Room Booking और
Mata Ganga Ji Niwas Amritsar Online Room Booking से सम्बन्धित प्रश्न
सारागढ़ी सराय अमृतसर में है |
सारगढ़ी निवास सिटी सेन्टर अमृतसर में है और गोल्डन टेम्पल से महज 800-900 मीटर की दूरी पर है और बाताये तो सारागढ़ी मल्टीलेवल कार पार्किंग गैलारा के पास ही यह है |
Yes You can book online room in Saragarhi Sarai .
जी हां आप सारगढ़ी सराय की वेबसाइट पर जाकर रूम बुक कर सकते है |
सारगढ़ी सराय की वेबसाइट से आप सारागढ़ी निवास और माता गंगा जी निवास में ठहर सकते है |
सारागढ़ी सराय में अधिकतम दो दिन के लिये रुक सकते है |
सारागढ़ी सराय में दो प्रकार की सराय है जिनमे अलग अलग रेट है –
सारागढ़ी निवास में एक रात के लिये कमरा 999 रूपये में मिलेगा वही माता गंगा जी निवास में एक कमरा एक रात के लिये 500 रूपये में मिलेगा |
Saragarhi Niwas Amritsar Online Booking Saragarhi sarai ki website se Kare.
Mata Ganga Ji Niwas Amritsar Online Booking Saragarhi sarai ki website se Kare.
You book room in saragarhi sarai online and offline for online booking you must login sarai website .
यह सराय साफ़ सुथरी बजट में है और स्वर्ण मन्दिर के समीप है |
निष्कर्ष
बहुत से लोग अमृतसर में गोल्डन टेम्पल , जालियांवाला बाग जैसी पर्यटन स्थल देखने आते है तो उनको अमृतसर में कहाँ रुके , अमृतसर के बजट होटल , अमृतसर में रुकने की सस्ती जगह आदि की जानकारी की आवश्कता होती है वैसे तो बहुत सी धर्मशाला and सराय अमृतसर में है लेकिन इस पोस्ट में मैंने आपको Saragarhi Sarai Amritsar Online Booking के बारे में विस्तार से बताया है |
I am really disappointed with the process, i tried to call on this number- 0183 255 0060 since 2 days but nobody is answering my call and I want to book the room on 24 dec 2022 yesterday the date was disable and now I checked so the date is showing enable but the room is not available please let me know about the process of booking and share the alternate number for enquiry. I hope my query will get resolved by today.
Sir the process of online booking is the same as I have told, trust phones receive very less, they do not have any alternate number, you can book offline by going to Amritsar
Big price and rooms not good air-conditioned not working price same hotel. I was bought room about (Sahid Saragarhi Singh) rooms are not cleans washroom water not good working bedsheets not c???????????leans. We was very Sad it 215 room
According to your comment taking room here is not beneficial
I have taken room in saragarhisara it was wonderful experience every thing was very good From Gurpal singh sikka Advocate Ludhiana 9316826606
jee sir