7 Important Tips for Traveling | ट्रेवलिंग के महत्वपूर्ण नियम
7 Important Tips For Travelling | यात्रा करने के 07 महत्वपूर्ण टिप्स
नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट मे हम आपको कुछ ऐसे Tips For Travelling देने जा रहे है जो आपकी यात्रा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे और आप एक आनंददायक यात्रा कर पाएंगे | आप कही भी घुमने का विचार कर रहे तो आप को मेरी पोस्ट से कुछ अच्छी जानकारी मिल सकती है वैसे ये सारे टिप्स और जानकारी मेरे खुद के व्यक्तिगत विचार है तो आइये जानते है कुछ Tips For Travelling के बारे में –
Tips For Travelling | टिप्स फॉर ट्रेवलिंग
1. यात्रा करने की जगह के बारे में जाने | Know about travel destination
यह Tips For Travelling की पहली टिप्स डेस्टिनेशन के बारे में है , सबसे पहले आप जिस भी जगह घूमना जाना चाहते है मतलब कि आप जिस DESTINATION पर जाना चाह रहे है उस स्थान के बारे में एक अच्छी सी रिसर्च करके एक कॉपी पेन लेकर उसपे लिख ले अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की भैया हम तो जा रहे है घूमने तो इसमें रिसर्च क्या करना तो घबराइए नहीं बस आपको 15-20 मिनट का समय लगेगा आप उस स्थान के बारे में जानकारी कर ले चाहे आप अपने किसी ऐसे जानने वाले से पूछ ले जो वहा गया हो या फिर आप INTERNET की मदद ले सकते है , हमारा लेख Tips For Travelling की यह टिप्स बड़े कम की है |
आप जहाँ जा रहे है सबसे पहले जान ले की वहां कौन कौन से स्थल घुमने के लिए प्रसिद्ध है उसकी आप एक लिस्ट बना ले और ये भी जानने की कोशिश करे ये जो PLACES है कोन किसके पास है इससे ये होगा की आप द्वारा कोई भी महत्वपूर्ण स्थान छुटेगा नहीं आप सारे आकर्षक स्थल आराम से देख सकते है और जब आपको इस बात का IDEA होगा की कोन कोन सी जगह आसपास है तो आपका काफी समय बचेगा | अगर आप चाहे तो TOURIST GUIDE की भी मदद ले सकते है ये आपसे कुछ पैसा जरूर लेंगे लेकिन आपको सारी घुमने की जगह अच्छे से घुमा देंगे और उनके बारे में भी बता देंगे , आप चाहे तो अपने गंतव्य स्थल के बारे में पर्यटन विभाग से जानकारी ले सकते है , लीजिये Tips For Travelling की पहली टिप्स समाप्त हो गई अब बढ़ते है आगे की टिप्स पर |
2. How to Reach | कैसे पहुचे
आइये जानते है Tips for Travelling की दूसरी टिप्स को , अब बात है की जाये कैसे मतलब हमको जहाँ पर घूमने जाना है वहाँ कैसे पहुचे तो दोस्तों अच्छे से जान लो की कौन कौन सी ट्रेन या बस वहाँ तक जाती है जहा आपको जाना है और एडवांस में ही रिजर्वेशन करके अपनी सीट सुनिश्चित कर ले जिससे आपको सफ़र में कोई परेशानी न आय और न ही किसी प्रकार की कोई थकावट महसूस हो | आप बस ट्रेन हवाई जहाज किसी से भी जा रहे है तो अपनी डायरी में इनके छूटने के समय नोट कर ले और समय से 20-25 मिनट पहले ही पहुचने की कोशिश करे , यदि संभव हो तो कोशिश करे आप ऐसी किसी ट्रेन से अपनी यात्रा करे जिसका अधिकतम समय रात का हो इससे आपको ये फायदा होगा की आप आराम से ट्रेन में ही सो सकते है अरे हा एक और जरूरी बात आप अपने आने जाने दोनों के CONFIRM TICKET अवश्य करा ले अगर अपने ये काम कर लिया है अब आगे की Tips For Travelling के बारे में बात करते है |
3. Where to Stay | कहाँ रुके
इस Tips for Travelling में बात होगी ठहरने की आप आ तो गए घुमने लेकिन अब रुकेंगे कहा आपको एक किस्सा बताता हूँ एक बार मेरे परिवार के लोग माँ वैष्णो देवी दर्शन को गए जम्मू पहुँच कर होटल की व्यवस्था में लग गए सबके पास एक एक बैग था तो बैग लिए होटल या धर्मशाला कुछ भी मिल जाये देखने में लग गए, एक होटल पसंद नहीं आया तो दूसरी जगह गए दूसरा नही समझ आया तो तीसरी जगह तो इस प्रकार उन लोगो में अत्यधिक थकान आ गई और दर्शन का मजा किरकिरा हो गया तो मै ये बताना चाह रहा हूँ आप कोशिश करे कि आप होटल या धर्मशाला भी ADVANCE में ही बुक करा ले जिससे आप जैसे ही अपने सिटी पहुचेंगे तुरंत आप अपने होटल रूम में आराम कर सकते है या अगर जल्दबाजी में आपने कोई होटल बुक नहीं करवाया है तो आप लोकल ऑटो वालो की भी मदद ले सकते वो लोग भी आपको गाइड कर देंगे |
अच्छा Tips for Travelling की इस टिप्स की एक और बात यदि आप किसी धार्मिक स्थल पर जा रहे है जहाँ आपको धर्मशाला या मंदिर के ट्रस्ट मिले तो आप कोशिश करे की धर्मशाला या ट्रस्ट में ही रुके क्यूंकि ये काफी किफ़ायती दाम में मिल जाते है जैसे आपको शिरडी जाना है साईं बाबा के दर्शन करने तो आप मेरी माने तो जो साईं भक निवास ( साईं बाबा मंदिर का ट्रस्ट ) के रूम है वही जाकर रुके वहाँ आपको बहुत अच्छी सुविधाये बहुत ही कम पैसो में मिल जाएँगी |
यह भी पढ़े – Solo Travel Tips in Hindi
4. How to Pack Bag | बैग कैसे पैक करे
अब आपको करनी है खुद की तैयारी मतलब अपना बैग करना है पैक अब क्या क्या सामान रखे अपने बैग में तो मै तो ये कहूँगा की कम से कम सामान आप लेकर यात्रा करे जितना ज्यादा सामान होगा आप उतना ही परेशान होंगे | Tips For Travelling में बैग पैकिंग भी एक कला है |
कुछ कागजात जरुर रख ले जैसे आपका आधार कार्ड , एटीएम , आने जाने के टिकेट , होटल बुकिंग की RECIEPT , एक पेन , एक सादा कागज और कुछ पैसे cash में भी आप अपने साथ ले जाओ क्यूंकि तुरंत आपको एटीएम न ढूँढना पड़े |
अब आपके कपडे रखने की बारी ध्यान दे यात्रा में कभी भी FORMAL कपडे न पहने कर जाय क्यूंकि formal कपडे बहुत जल्दी गंदे हो जाते है आप जीन्स , अच्छे ट्रैक पैंट , टी-शर्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है यदि मौसम ठण्ड का हो तो उसी हिसाब से कुछ गरम कपडे भी याद करके रख ले | Tips For Travelling के लेख में बैग पैक करने के टिप्स देना अत्यंत जरूरी है आप इन ट्रेवल गाइड टिप्स को ध्यान से पढ़े|
एक या दो हल्दी तौलिया अवश्य रख ले | एक हल्की सी चद्दर भी अवश्य रखे मान लीजिये कही आपको स्टेशन पे बैठना पड़े तो आप बिछाकर बैठ सकते है ( वैसे स्टेशन पर बैठने के लिए आप अख़बार और एक बड़ी सी पन्नी आती है इसका भी इस्तेमाल कर सकते हो ) और यदि अपने स्लीपर कोच में RESERVATION कराया है तो वहाँ ये चददर आपके ओढने के लिए भी काम आएगी |
आप कोशिश करे स्पोर्ट्स शूज ही पहने और बढ़िया क्वालिटी की चप्पल भी रख ले , अच्छा एक माचिस , टॉर्च गिलास भी रख ले तो अच्छा रहेगा , अपने बैग , अटैची हर जगह अपना नाम , पता व मोबाइल अवश्य लिख दे |
फर्स्ट ऐड बॉक्स भी लिए जाये जिसमे रुई है पट्टी है सरदर्द बदनदर्द बुखार उल्टी पेट-दर्द दस्त आदि की दवाये रख ले और विक्स , आयोडेक्स , बैंडेड , हाजमोला , हिंगोली भी रख ले |
अब आप अपना और सामान जैसा तेल , साबुन , कंघा , क्रीम , फेसवाश , सन स्किन क्रीम इत्यादि अवश्य रखे ये सब भी जरुरी है दोस्तों इससे आपकी यात्रा स्टाइलिश होगी ये तो हो गई Tips For Travelling बैग पैकिंग की अब आइये आगे बढ़ते है |
5. Preparation for Your Baby | अपने बच्चे की तैयारी
यदि आपके साथ कोई छोटा बच्चा है तो मेरी Tips For Travelling के अनुसार आपको थोडा और सतर्क रहना पड़ेगा और एक छोटा सा बैग अपने बच्चे के लिए बना ले और उस बैग में बच्चे के डायपर , कुछ खाने पीने वाला जो आपके बच्चे को पसंद हो जैसे चिप्स , टॉफी , बच्चे की दूध की बोतल और सुखा ढूध पाउडर और चीनी भी रख ले , यदि आपका बच्चा JUICE पी लेता है तो और भी अच्छी बात है आप अपने साथ एक दो अच्छी ब्रांड के जूस भी रख सकते है , कुछ एक दो खिलोने जो आपके बच्चे को सबसे ज्यादा पसंद हो , पानी , और बच्चे के हलके फुल्के कपडे मौसम के हिसाब से जरुर रख ले |
यह भी पढ़े –शिरडी साईं संसथान में ऑनलाइन रूम बुकिंग कैसे करे
6. Mobile | मोबाइल
अब आप अपने मोबाइल का चार्जर और यदि आपके पास पॉवर बैंक है तो उसको जरुर रखे कोशिश करे की मोबाइल और पॉवर बैंक जाने से पहले फुल चार्ज कर ले | Tips For Travelling में मोबाइल के महत्त्व को हम ignore नहीं कर सकते है क्यूंकि मोबाइल की मदद से हम ट्रेन की जानकारी ले सकते है किसी भी स्थल का मैप देख सकते है किसी स्थल के बारे में जानकारी कर सकते है तुरंत होटल रूम बुक कर सकते है |
7. Eatables Item | खाने पीने का सामान
Tips For Travelling में अब बारी आती है कुछ खाने पीने के सामान की तो आप सबसे पहले तो एक टाइम का खाना रख ले जिसको आप अपनी यात्रा के दौरान इस्तेमाल कर सकते है और फिर कुछ ऐसी चीजे बना ले जो जल्दी ख़राब नहीं होती जैसे बेसन के लड्डू , मठरी इनको भी आप ले जा सकते है |
अन्य महत्वपूर्ण सुझाव
Tips for Travelling की यह टिप्स सेल्फी lovers के लिए है सेल्फी बहुत ही सोच समझकर ले जैसे कोई नदी है तो एकदम से उसके किनारे खड़े होकर सेल्फी लेना उचित नहीं आसपास देख ले उसके बाद ही आप सेल्फी ले |
ज्यादा बड़े बड़े बैग न ले जाय क्यूंकि ज्यादा बड़े बैग लेकर चलने में बहुत दिक्कत होती है और उनको रखने में भी समस्या होती जैसे बस में रखना है तो बड़े बैग रखते ही नहीं बनते है तो एक बड़े बैग के बजे दो छोटे छोटे बैग तैयार कर ले |
जल्दबाजी न करे आपकी ट्रेन आ गई आप उसको रुकने दे तब ही आराम से उसपर उतरे या चढ़े यही बस में भी करे चलती हुई बस से कभी न उतरे और हमेशा जब भी आप किसी वहां से उतर रहे हो तो आगे की तरफ मुह करके ही उतरे यदि चलती बस से आप पीछे की तरफ उतरेंगे तो आप गिर सकते है |
तो देखा दोस्तों ये हमारी 7 Tips For Travelling थी जो की घुमने के शौक़ीन लोगो के बड़े काम आएँगी , यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो या कोई सुझाव हो तो हमसे contact करे या यहाँ पर कमेन्ट करके बताये |
धन्यवाद |
Your detailing very helfull
Thanku for your valuable comment please keep reading my blog