Top 7 Tourist Places Near Lucknow – लखनऊ के आसपास घूमने की जगह
Tourist Places Near Lucknow in Hindi (लखनऊ के आसपास घूमने की जगह ) की यह पोस्ट उन घुमक्कड़ दोस्तों के लिए है जो या तो लखनऊ या आसपास के निवासी है या फिर लखनऊ घुमने आये है और लखनऊ में रुके है , लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और पर्यटन के दृष्टिकोण से एक बेहद ही खूबसूरत शहर जहाँ आपको एक से बढ़कर ऐतिहासिक स्थल , भव्य पार्क , धार्मिक स्थल देखने को मिल जायेंगे |
खैर हम आज लखनऊ की बात ना करके लखनऊ के आसपास घूमने की जगह के बारे में बात करेंगे , यदि आप लखनऊ घुमने आये है तो आज हम आपको कुछ ऐसे स्थलों के बारे में बतायेंगे जो लखनऊ से ज्यादा दूर नहीं है बड़े आराम से आप एक – एक दिन में ये जगहे घूम सकते हो |
Tourist Places Near Lucknow in Hindi – लखनऊ के आसपास घूमने की जगह
वैसे तो देखा जाय लखनऊ के आसपास बहुत से पर्यटन स्थल है जहाँ अप जा सकते हो परन्तु हम यहाँ पर उन स्थलों की चर्चा करने वाले है जहाँ आप जाकर बड़ी ही आसानी से एक दिन में लौट भी आये , पर्यटन के नज़रिए से देखे तो उत्तर प्रदेश भी एक बड़ा पर्यटन का केंद्र है |
तमाम ऐतिहासिक , धार्मिक , प्राकृतिक स्थलों को इस प्रदेश ने सम्भाल के रखा हुआ है , घुमक्कड़ी के जो शौखीन होते है न वो तो बस जहा भी जाते उस स्थल की और वहां के आसपास के समस्त स्थलों की जानकारी लेना चाहते है |
Tourist Places Near Lucknow जाने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं यह लेख आपकी बहुत हद तक सहायता करेगा हम जिन भी जगहों के बारे में बात करेंगे वहां आप जैसे चाहे वैसे पहुच सकते है हर प्रकार के साधन उपलब्ध है |
वैसे मेरा व्यक्तिगत अनुभव यह है की यदि आप की जेब गवाह दे तो आप एक दिन के लिए कोई भी छोटी मोटी कार किराये पर कर ले और निकल पड़े खैर यह कोई जरूरी नहीं आगे मै सब कुछ बताने वाला हू |
अयोध्या – लखनऊ के आसपास की घूमने की जगह
सबसे पहले Tourist Places Near Lucknow में अयोध्या का नाम तो आपने सुना होगा एक ऐसा धार्मिक स्थान जो कोट-कचहरी में उलझा हुआ था लेकिन अगर देखा जाय तो हिन्दू समाज के लिए अयोध्या एक बहुत ही खास धार्मिक स्थान है |
अयोध्या की लखनऊ से दूरी लगभग 135 किलोमीटर है यह फैजाबाद जिले में आता है अरे माफ़ी चाहूँगा अब तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने अयोध्या को जिला घोषित कर दिया है , कल-कल करती सरयू नदी इस स्थल की खूबसूरती को बढ़ा देती है |
आप अयोध्या ट्रेन के द्वारा भी जा सकते है और बस के द्वारा भी जा सकते है और चाहे तो अपनी कार बुक करके भी जा सकते है अयोध्या भगवान् श्री राम की जन्मस्थली है हम छोटे पर से धार्मिक टीवी नाटको में अयोध्या नगरी को देखते आये है जो की भगवान राम के नाम से जानी जाती है |
लेकिन विडम्बना देखिये जो स्थान जगत के पालनहार की जन्मस्थली है वहा श्री राम के लिए कोई भव्य मन्दिर नहीं है अपितु श्री राम एक तम्बू के नीचे भारी सुरक्षा में बैठे हुए है है क्या थे अब तो मन्दिर निर्माण कार्य शुरू हो गया है |
अब बात करते है की यहाँ हम क्या क्या कर सकते है ,सबसे पहले पावन सरयू नदी में स्नान करे उसके बाद हनुमान गढ़ी , कनक भवन , राजा दशरथ महल , श्री राम जन्म-भूमि , चार धाम मन्दिर, मणि रामदास जी की छावनी , वाल्मीकि मन्दिर , श्रीराम मन्दिर कार्यशाला , मणि पर्वत , छोटी देवकाली मन्दिर , वाल्मीकि रामायण भवन , तुलसी उद्यान और भी बहुत है जैसा आपके पास समय हो देखिये दर्शन करिये |
अयोध्या दर्शन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
बाराबंकी – Barabanki Tourist Places Near Lucknow in Hindi
वैसे तो बाराबंकी एक छोटा सा शहर है और लखनऊ के बेहद समीप है यह स्थल अपने धार्मिक और पौराणिक महत्त्व के चलते उत्तर प्रदेश के पर्यटन के मानचित्र पर है यहाँ पहुचने के लिए आप ट्रेन , बस ,कार का सहारा ले सकते है |
अच्छा अगर बात करे की यहाँ क्या देखा जाय तो बता दे देवा शरीफ दरगाह , पारिजात वृक्ष , महादेवा मन्दिर, कोटवा धाम ये बाराबंकी के प्रमुख पर्यटन केंद्र है | Places to visit near Lucknow within 100 km in Hindi में बाराबंकी शामिल है |
लखनऊ के आसपास घूमने की जगह बाराबंकी की देवा शरीफ दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता का बहुत ही बढ़िया उदहारण है क्यूंकि यहाँ होली भी खेली जाती है , यह दरगाह बाराबंकी से लगभग 13 किलोमीटर है और लखनऊ से मुश्किल से 40 किलोमीटर होगी |
पारिजात वृक्ष बाराबंकी के रामनगर तहसील के किन्तूर गाँव में है पारिजात वृक्ष अत्यंत प्राचीन वृक्ष है यहाँ आप जरूर जाये , इसके आलावा आपको बाराबंकी से गोंडा बहराइच वाले मार्ग पर महादेवा गाँव में लोधेश्वर महादेव मन्दिर है जिसकी ख्याति अत्यधिक है आप यहाँ भी भोलेबाबा के दर्शन कर सकते है |
बाराबंकी पर्यटन के बारे में विस्तार से पढ़िए
नैमिषारण्य सीतापुर – Naimisharanya Best Places to visit near Lucknow in Hindi
लखनऊ शहर से महज 80-85 किलोमीटर की दूरी पर सीतापुर जनपद में स्थित यह तीर्थ गोमती नदी के किनारे बसा हुआ है और अपने धार्मिक महत्त्व के चलते समूचे भारत में जाना जाता है यह स्थल यज्ञ के लिए जाना जाता है इस तपोभूमि पर हमेशा कोई न कोई यज्ञ हुआ करते है |
कहा जाता है की एक बार 84 हजार ऋषि मुनि ब्रम्हा जी के पास गए और उन्होंने ब्रम्हदेव से पूछा की हे देव आखिर इस धरा पर यज्ञ करने के लिए सबसे उपयुक्त जगह कोन सी है तो ब्रम्हा जी ने चक्र फेंका और यह चक्र एक जंगल में गिरा वही नीमसार है और जहा चक्र गिरा वही स्थल चक्रतीर्थ कहलाया |
यहाँ का रेलवे स्टेशन छोटा सा है लखनऊ से यहाँ के लिए सीधी ट्रेन नहीं है आप यहाँ बस से या कार बुक करके ज्यादा आसानी से पहुच सकते है और इस स्थल पर आकर चक्रतीर्थ , ललिता देवी मन्दिर , हनुमान गढ़ी , पाण्डव किला , श्री देवदेवेश्वर धाम , देवपुरी मन्दिर , व्यास गद्दी , सूत गद्दी , श्री बालाजी मन्दिर, श्री त्रिशक्ति धाम मन्दिर आदि पावन स्थल देख सकते है |
नैमिष तीर्थ की सम्पूर्ण जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे
मिश्रिख , सीतापुर – Mishrikh Best Places to visit near Lucknow in Hindi
नैमिषारण्य से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर एक स्थान है मिश्रिख जहाँ पर ऋषि दधीची का एक बहुत ही सुन्दर मन्दिर है और मन्दिर के पास ही एक कुण्ड बना हुआ है जिसे दधीची कुण्ड कहा जाता है इस कुण्ड के आसपास कई छोटे छोटे मन्दिर बने हुए है आप यहाँ भी दर्शनार्थ जा सकते है |
बिठूर , कानपुर – Bithoor Tourist Places Near Lucknow in Hindi
बिठूर अपने ऐतिहासिक अवं धार्मिक महत्त्व के चलते भारत भर में जाना जाता है 1857 की क्रांति में इस स्थल का भी योगदान रहा है रानी लक्ष्मीबाई , तात्या टोपे , नाना राव पेशवा जैसे वीर का इस बिठूर से गहरा सम्बन्ध रहा है वही धार्मिक आस्था देखे लव कुश का जन्म भी इसी स्थल पर हुआ था |
यहाँ पहुचने के लिए आपको पहले कानपुर आना होगा फिर कानपुर से बिठूर ,मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर है आप कानपुर तक ट्रेन से आ सकते है फिर वहा से टेम्पो , बस , टैक्सी सब मिल जायेगा | बिठूर में दर्शन करने के लिए वाल्मीकि अस्राम , ध्रुव टीला, पाथर घाट , ब्रम्हावर्त घाट , ब्रम्हा जी की खूँटी आदि स्थल है , तो आप अपने एक दिन का समय निकलकर बिठूर भी जा सकते है |
बिठूर में ही कानपुर का प्रसिद्ध ब्लू वर्ल्ड थीम वाटर पार्क भी है जो की घूमने के लिए एक अच्छा अनुभव होगा वैसे आप चाहे तो बिठूर के साथ साथ कानपुर को भी शामिल कर ले |
बिठूर गंगा के किनारे बसा एक ऐसा शहर जिसका एक स्वर्णिम इतिहास और धार्मिक महत्त्व है
कानपुर में घूमने की जगह
श्रावस्ती – Places to visit near Lucknow within 200 km in Hindi
श्रावस्ती की लखनऊ से दूरी महज 160 किलोमीटर है यह स्थान जैन और बौद्ध धर्म का पवित्र स्थान है श्रावस्ती में आप बुद्धिष्ट मन्दिर , जेतवन पुरातत्व , श्रीलंकन बुद्ध मन्दिर , श्री सम्भवनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर , विश्व शान्ति घंटा पार्क , सीताद्वार मन्दिर , महेट पुरातत्व स्थल , सुहेलदेव वन्य जीव अभ्यारण्य आदि देख सकते हो |
Faq
अयोध्या , नैमिषारण्य , बिठूर , कानपुर , बाराबंकी जैसे स्थलों पर जा सकते है |
लखनऊ से 100 किलोमीटर की दूरी में आप बिठूर , कानपुर , बाराबंकी , नैमिषारण्य , मिश्रिख जा सकते है |
लखनऊ से 200 किलोमीटर की दूरी में आप अयोध्या , श्रावस्ती , प्रयागराज जा सकते है |
Conclusion – निष्कर्ष
अगर देखे तो Tourist Places Near Lucknow in Hindi (लखनऊ के आसपास घूमने की जगह) बहुत सी है परन्तु मैंने यहाँ पर सिर्फ उन जगहों के बारे में बताया है जहाँ आप बड़े ही आराम से एक दिन में जाकर घूम सकते हो वैसे अगर चाहे तो आप वाराणसी , प्रयागराज भी जा सकते हो ये दोनों स्थल भी बहुत दूर नहीं है परन्तु एक दिन में ये स्थल सम्भव नहीं आशा करता हु यह पोस्ट आपकी कुछ मदद जरूर करेगी |
महोदय
नैमिश्रारणय के वारे अगर ये जिक्र कर देते कि
सत्यनारायण की कथा की पहली लाई मे इसका जिक्र है तो श्रद्धालुओं को इसकी महत्ता का सही तरह से पता चलता
धन्यवाद
सुझाव के लिए धन्यवाद आपके कमेन्ट के माध्यम से पाठको को इस बात का ज़िक्र हो जायेगा बाकी हम भी इस बात को लेख में शामिल कर लेंगे
बेहद धन्यवाद आपका