Top 11 Goa me Ghumne Ki Jagah | गोवा में घूमने की जगह की जानकारी
काजू , बीच ( समुद्र तट ) , क्रूज़ , चर्च , फेनी , वाटर स्पोर्ट्स , समुद्री व्यंजन , पब , डांस पार्टी , बेजोड़ वास्तुकला अब शायद आप लोग समझ ही गए होंगे कि आज हम बात करने वाले है भारत के एक अत्यन्त खूबसूरत राज्य गोवा की और आप लोगो को इस पोस्ट में Goa me Ghumne Ki Jagah (Goa ki famous jagah) के बारे में सारी जानकारी देंगे |
Goa me Ghumne Ki Jagah – गोवा में घूमने की जगह
गोवा को गोआ या गोंय नाम से भी जानते है यहाँ की राजभाषा कोंकणी है गोआ की राजधानी पणजी है गोवा भारत का एक बेहद ही खूबसूरत और छोटा सा राज्य है यहाँ सैलानियों का ताँता लगा रहता है देश विदेश से हजारो की संख्या में पर्यटक हर साल यहाँ आते है और गोवा के रंग में रंग जाते है , गोवा सिटी हरे भरे वृक्षों और समुद्र के किनारों से सुसज्जित गज़ब का प्राकृतिक स्थल है |
चलिए Goa me Ghumne Ki Jagah जानने से पहले गोवा के बारे में कुछ दिलचस्प बाते जान लेते है जो मैंने महसूस की है सबसे पहले तो मुझे यहाँ की सबसे बढ़िया चीज ये लगी की यहाँ आप बड़े आराम से स्कूटी या बाइक किराये पर लेकर गोवा सिटी घूम सकते है यहाँ स्कूटी का एक दिन का किराया 250-300 रूपये के आसपास है आपको पेट्रोल खुद से डलवाना पड़ेगा और एक बात आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और एक आई-डी जैसे आधार कार्ड होना चाहिए तभी आपको स्कूटी या बाइक मिलेगी बस दोस्तों ले लो स्कूटी और निकल लो गोवा सिटी घुमने मजा आ जायेगा |
गोवा की एक और बात मजेदार लगी यहाँ सड़को पर जगह जगह पर पान पुडिया के खोखे ( छोटी छोटी दुकान ) नहीं दिखाई देते है और तो और यहाँ पर ऑटो-टेम्पो भी बहुत ही कम है , अच्छा ये न समझिएगा की गोवा में सिर्फ बीच ही है यहाँ आपको कई चर्च और मंदिर भी दिखाई देंगे बाकि गोवा मुख्य रूप से मस्ती करने की जगह है जगह जगह पर यहाँ पब , नाईट क्लब है जहां पर आप डांस का आनंद ले सकते है , गोवा अपनी नाईट पार्टियों के लिए समूचे विश्व में जाना जाता है |
कैसे पहुचे गोवा – How to reach Goa in Hindi
गोवा राज्य भारत के लगभग सभी शहरों से अच्छी तरह से हवाई मार्ग , रेल मार्ग और सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है तो दोस्तों गोवा पहुचना बड़ा ही आसान है –
~ यदि आप गोवा वायु-मार्ग से जाना चाहते है तो आपको बता दे कि यहाँ डेबोलिम एअरपोर्ट या गोवा इंटरनेशनल एअरपोर्ट है जो की समस्त बड़े शहरो से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है डेबोलिम एअरपोर्ट गोवा की राजधानी पणजी से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर है |
यहाँ से घरेलु और विदेशी दोनों प्रकार की तमाम फ्लाइट उपलब्ध है तो आप चेक कर ले यदि आपके शहर से गोवा की कोई सीधी फ्लाइट हो तो आप आसानी से हवाई जहाज से गोवा आ सकते है , डेबोलिम एअरपोर्ट का IATA कोड GOI है |
~ यदि आप गोवा रेलमार्ग से जाना चाहते है तो आपको बता दू कि गोवा राज्य में दो प्रमुख रेलवे स्टेशन है एक तो वास्कोडिगामा और दूसरा मडगांव आप देख ले कि आप के शहर से कोन से स्टेशन के लिए ट्रेन है यदि कोई ट्रेन हो तो आप फटाफट रिजर्वेशन करा ले माडगाँव का कोड MAO है और वास्कोडिगामा का VSG है |
~ यदि आप गोवा सड़क-मार्ग से जाना चाह रहे है तो आपको बता दे यह राज्य अच्छी तरह से राष्टीय राजमार्ग 4A , 17 , 17A से जुड़ा हुआ है आप मुम्बई , पुणे , मंगलोर , बंगलुरु आदि शहरो से बड़ी आसानी से यहाँ पहुच सकते है |
~ यदि आप जलमार्ग से गोवा जाना चाहते है तो आपको बता दे कि आप मुम्बई से गोवा तक जलमार्ग से भी जा सकते जो कि एक सुखद अनुभव होगा |
गोवा में कहा रुके – Where to Stayin Goa in Hindi
बस यही एक चीज गोवा में दिक्कत वाली है यहाँ आपको रुकना थोडा महंगा पड सकता है बाकी आप पर निर्भर है आप का कैसा बजट है उसी हिसाब से आप होटल ले मेरी माने तो आप अच्छी तरह से ऑनलाइन होटल चेक करके जो आपकी बजट में हो वो होटल बुक कर ले |
यदि आप को बीच पर रुकने का मन है तो आप जैसे कलंगुट बीच या बागा बीच या जहा भी आप चाहे वहा आपको बीच के समीप कई होटल मिल जायेंगे वैसे मै जब गया था तो कलंगुट बीच के समीप एक होटल में रुका था जहां से बीच महज 5 मिनट की दूरी पर था तो रोज़ सुबह शाम समुद्र के दर्शन करने जाता था |
यह भी पढ़े –
खानपान और खरीददारी
गोवा में खानपान की बात करे तो आप यहाँ समुद्री व्यंजनों का लुत्फ़ ले सकते है , मछली-करी और चावल यहाँ आपको जगह जगह पर देखने को मिल जायेगा पार्क विंदालू , गोंअन फिश करी , फोन करी , गोंअन नेवरी जैसे कुछ व्यंजन यहाँ प्रसिद्ध है बाकि यहाँ की मिठाइयाँ भी बढ़िया होती है बरसात में आप भुट्टो का भी मजा ले सकते है यहाँ के भुट्टे बड़े ही स्वादिष्ट होते है |
चलिए गोवा आये है तो घर क्या ले जायेंगे तो सुनिए यहाँ काजू आपको ताज़ा और सस्ता मिलेगा तो आप काजू जरूर खरीदे और यहाँ आपको गोवा स्पेशल फेनी जो कि एक प्रकार की शराब है जो काजू से बनाई जाती है मिलती है वो भी काफी सस्ती आप इसे भी जरूर ले और देखा जाय तो यहाँ हर उम्र के लिए 100-150 रूपये में टीशर्ट मिलती है जिनमे गोवा लिखा रहता है वो भी एक बढ़िया विकल्प है आप ले सकते है |
तरह तरह की चाकलेट भी यहाँ मिलती आप इन्हें भी अपने बच्चो के लिए ले जा सकते है , कोकन फल से बना रस जो आपको 1 लीटर लगभग 100 रूपये का मिलेगा इसे आप खरीद सकते है ये हाजमे के लिए बढ़िया होता है |
आपको बता दू आप गोवा जब जाओगे तो आपको एल्कोहल की दुकाने और काजू-चोकलेट-मिठाइयाँ की दुकाने बहुतायत मात्रा में मिलेंगी शराब और काजू तो यहाँ बहुत सस्ता है , और आप यहाँ पर कई प्रकार जैसे पर्स , कोकोनट से बनाया गए शिवजी गणेश जी इस प्रकार के सजावटी सामान भी खरीद सकते है |
गोवा सिटी के पर्यटन स्थल – Goa me Ghumne Ki Jagah
अब गोवा में घूमने की जगह की बात की जाय तो यहाँ आपको ढेरो मजेदार बीच और मन्दिर और चर्च देखने को मिलेंगे वैसे तो पूरा गोवा ही देखने लायक है मुझे तो यहाँ के झोपड़ीनुमा मकान बड़े ही सुन्दर लगे यहाँ पर चारो तरफ हरियाली है गोवा मुखता दो टुकडो में बटा हुआ है साउथ गोवा और नार्थ गोवा आप एक दिन नार्थ गोवा घुमे और एक दिन साउथ गोवा तो ज्यादा अच्छा रहेगा चलिए अब एक एक करके शुरू करते है और पर्यटन के लिहाज से Goa ki famous jagah को जानते है –
अग्वाद किला या अगोड़ा किला – Aguada Fort गोवा की फेमस जगह
उत्तर गोवा में स्थित यह ऐतिहासिक किला सन 1612 में पुर्तगालियो ने करवाया था यह किला दो हिस्सों में बना हुआ एक हिस्सा उपरी भाग कहलाता है दूसरा निचला हिस्सा कहा जाता है , अग्वाद का अर्थ पानी रखने का स्थल होता है इस किले को देखने का टिकट मात्र 25 रूपये प्रति व्यक्ति है |
गोवा घूमने की शुरुवात हमने अगोड़ा किले से की है किले के उपरी हिस्से से अरब सागर का मनमोहक द्रश्य देखते ही बनता है जब आप इस किले के उपरी हिस्से से सागर को देखते हो लहरों की कल कल की आवाज से आनंद आ जाता है बहुत ही सुन्दर नजारा होता है , अग्वाद किले के समीप ही अग्वाद बीच या अगोडा बीच भी है आप वहां की की भी सैर कर सकते है |
वगाटर बीच या वागातोर बीच – Vegator Beach गोवा का पर्यटन स्थल
उत्तर गोवा सिटी के पर्यटन स्थल का यह खूबसूरत बीच चट्टानों और रेत का अनूठा संगम है लम्बे लम्बे ताड़ के वृक्ष इस बीच पर देखते ही बनते है वैसे इस बीच में हमको चट्टानें ज्यादा दिखी थी आप जब नीचे उतर कर समुद्र के समीप जाओगे और चट्टान पर खड़े होंगे फिर कोई न कोई लहर आपके पैर भिगोएगी ये अनुभव सच में रोमांच कर देने वाला होता है , यहाँ इतमिनान से घंटो बैठ कर आप समुद्र की लहरों को देख सकते है |
अवर लेडी ऑफ पिटी चर्च – गोवा में देखने लायक जगह
बागा बीच के पास Goa ki famous jagah है यह चर्च जो की अत्यंत प्राचीन है इस चर्च की वास्तुकला सच में अद्वितीय है अब जब आप बागा बीच तक आ ही गए है तो इस सुन्दर सी गिरिजाघर को भी देख लीजिये |
अंजुना बीच – Anjuna Beach
अंजुना बीच उत्तर गोवा में स्थित है यहाँ के ऊँचे ऊँचे नारियल के पेड़ आपको आकर्षित करते है बहुत ही सुन्दर नजारा होता है अंजुना बीच का यहाँ भी आपको रेत और पत्थर देखने को मिलते लेकिन यहाँ जो पत्थर पड़े वो भी देखते ही बनते है |
यहाँ आपके बीच के किनारे छोटी छोटी दुकाने मिलेंगी जहां आप छुटपुट खरीदारी भी कर सकते है खा-पी भी सकते है यहाँ दुकानों में समुद्री सामान जैसे सीप , शंख आदि मिलता है |
चापोरा किला – Chapora Fort – गोवा पर्यटन स्थल
चापोरा किला भी उत्तर गोवा सिटी के पर्यटन स्थल की एक ऐतिहासिक ईमारत है इसका निर्माण आदिल शाह ने करवाया था वैसे यह किला खंडहर बन चुका है फिर भी गोवा के इतिहास को संजोये हुए है बहुत ही शांत जगह है चापोरा किला , यह किला चपोरा नदी के किनरे बना हुआ है , चापोरा किला अंजुना बीच के नजदीक ही है यहाँ आप इतना ध्यान दे की सूर्यास्त होने से पहले ही मतलब अँधेरा होने से पहले ही यहाँ वापसी कर ले |
कलंगुट बीच – Calangute Beach – गोवा का बेस्ट बीच
दोस्तों क्या बताऊ गोवा में बीच की गिनती करना ही मुश्किल है कलंगुट बीच एक शानदार अनुभव से भरा शानदार बीच इस बीच को समुद्र तट की रानी की उपाधि मिली हुई है , कलंगुट बीच पर्यटकों के लिए 12 महीने खुला रहता है हा ये अलग बात है की बरसात में यहाँ वाटर स्पोर्ट्स नही होते है |
हमारे होटल से कलंगुट बीच की रास्ता महज 5 मिनट की ही थी तो हम कई बार यहाँ गए ये , बीच था ही इतना सुन्दर की बार बार जाने को मन करता था यहाँ आपको बैठने की पर्याप्त सुविधाए है बस आपको बैठने के लिए कुछ खरीदना पड़ेगा |
इस बीच पर तमाम water स्पोर्ट्स का आप आनंद ले सकते है यहाँ कोई पत्थर नहीं है बस रेत ही रेत है हम तो एक दिन रात 10 बजे करीब कलंगुट बीच गए थे वाकई में रात में समुद्र की लहरों को देखना रोमांचकारी था लहरों की आवाज से डर लग रहा था परन्तु रोमांच चरम पर था इस बीच पर आप जरूर जाये |
बागा बीच – Baga Beach
उत्तर गोवा में स्थित बागा बीच कलंगुट बीच से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर है या इस बात को यु कहे की बागा बीच कलंगुट बीच के समीप ही है उत्तर गोवा का प्रमुख बीच बागा बीच ही है यहाँ आप बैठकर लेटकर सन-बाथ का मजा ले सकते है |
यहाँ आपको कई प्रकार के समुद्री व्यंजन का स्वाद मिल जायेगा आप अपनी इच्छानुसार कुछ भी खा सकते है , कलंगुट बीच और बागा बीच के आसपास बहुत सारे पब और नाईट क्लब है तो यहाँ भीड़ हमेशा बनी ही रहती है , बागा बीच के वाटर स्पोर्ट्स सबसे ज्यादा लोकप्रिय है |
यहाँ आपको करने के लिए बहुत कुछ है साहब एक बार यहाँ जाइये और ज़िन्दगी का मजा लीजिये , यहाँ जब आप रेत में खड़े होते हो और समुद्र की लहर आपके पैरो से टकराती है तब जो ठंडा सा एक सुखद एहसास होता है वो बयां करना मुस्किल है लहर आने पर पैर के नीचे से रेत का खिसब जाना एक डर सा पैदा करता है यहाँ बैठकर आप समुद्र किनारे की शुद्ध और ठंडी ठंडी हवा का भी आनंद ले सकते है |
बागा बीच की पास छोटे बच्चो के लिए मानसून फन पार्क , स्नो पार्क बने हुए है जो कि बच्चो को आकर्षित करते है इस बीच पर खरीददारी करना भी बढ़िया विचार है यहाँ आप मैके नाईट बाज़ार अवश्य घुमे यहाँ भीडभाड बहुत ज्यादा होती है |
Goa me Ghumne Ki Jagah
बेसेलिका ऑफ बोम जीसस चर्च – Basilica Off Bom Jesus Church
पुराने गोवा में स्थित बेसेलिका ऑफ बोम जीसस चर्च गोवा की सबसे लोकप्रिय गिरिजाघरो में से एक है इस गिरिजाघर का निर्माण 16वी शताब्दी में किया गया था इस चर्च की भव्यता देखते ही बनती है |
आप जब इसे बाहर से देखोगे तो सोचोगे वाह क्या चर्च है और जब इसके अन्दर जायेंगे इतनी शांति इतनी आकर्षक चर्च आप चारो तरफ इसे देखने के लिए विवश हो जायेंगे यह गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है तो आप जब भी गोवा आये इस गिरिजाघर को अवश्य देखे |
श्री भगवती मन्दिर – Goa me Ghumne Ki Jagah
श्री भगवती देवी मंदिर अपने आसपास सुन्दर मनमोहक प्राकृतिक नजारो से घिरा हुआ है यहाँ माँ भगवती की प्रतिमा है कहा जाता है कि यह मंदिर लगभग 500 साल पुराना है , बहुत ही खूबसूरत मन्दिर है यह तो मौका मिले तो उत्तर गोवा में स्थित माँ भगवती मन्दिर में जाकर माँ की प्रतिमा के सामने मत्था जरूर टेके |
मंगेशी महादेव मन्दिर
गोवा का सुप्रसिद्ध मंगेशी मंदिर महादेव को समर्पित है कहा जाता है एक बार शिवजी ने माता पार्वती को डराने के लिए शेर का रूप लिया था यही है वो मंगेशी रूप , यहाँ ज्यादा चढ़ावा वाला सिस्टम नहीं है आप चाहे तो सिर्फ फूल ले ले फिर मन्दिर में प्रवेश करे अपने चप्पल जूते उतारे एक जगह पर हाथ पैर धुलने के लिए पानी का नल है |
आप हाथ पैर धुल ले फिर जाइये करिए दर्शन भगवान् शिव के मंगेश रूप का अत्यंत भव्य मंदिर है मन्दिर के अन्दर की दीवारों पर बनी चित्रकला बेजोड़ है छतो पर नज़र डाले तो बड़े बड़े झूमर इसकी भव्यता में चार चाँद लगा देते है , |
दूधसागर जलप्रपात
आपने चेन्नई एक्सप्रेस तो देखी ही होगी उस फिल्म में जो ट्रेन से दीखता हुआ वाटरफॉल दिखाया गया था वही दूधसागर वॉटरफॉल है यह पणजी से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर गोवा कर्नाटक की सीमा पर स्थित है इसके आसपास का सारा क्षेत्र हरा भरा है इस जलप्रपात की ऊंचाई अत्यधित है लगभग 1017 फिट की उंचाई सेः गिरता है तो बिलकुल दूध जैसा प्रतीत होता है |
यह जलप्रपात मांडवी नदी पर स्थित है अत्यंत रमणीय स्थल है दूधसागर जलप्रपात , यहाँ आप स्नान भी कर सकते है दूधसागर जलप्रपात जाने में आपका लगभग एक दिन तो लग ही जायेगा परन्तु कोशिश करे इसकी हरियाली को जरूर देखे |
मांडवी नदी
मांडवी नदी का नाम मैंने इसलिए लिया क्यूंकि इस नदी पर आप कैसिनो और क्रूज़ का आनंद उठा सकते है हम तो कैसिनो नहीं गए थे किन्तु हा क्रूज़ पर जरूर गए थे सच में क्रूज़ पर जाना भी एक सुखद और रोमांचकारी अनुभव है हमने 500 रूपये प्रति व्यक्ति का क्रूज़ का टिकट लिया जो की AC क्रूज़ था हमारा क्रूज़ 1 घन्टे तक नदी में चला जिसमे हमें गोवा के तीन चार लोक नृत्य दिखाए गए चाय नाश्ता कराया गया आपको सलाह देता हु गोवा आकर क्रूज़ की सैर अवश्य करे , |
गोवा सिटी के अन्य पर्यटन स्थल
मैंने आपको गोवा में घूमने की जगह की जानकारी ऊपर दी है अब यहाँ पर आपको संझिप्त में कुछ बाकी के Goa ki famous jagah के नाम की सूची दिए दे रहा हु यदि आपके पास समय हो तो आप इन्हें भी देख ले –
- उत्तरी गोवा में आप सिन्कीरियम बीच , कान्डोलिम बीच , अरम्बोल बीच , अंजुना मार्किट , मापुसा मार्किट , ग्रैंड आइसलैंड , गोवा संग्रहालय आदि भी देख सकते है |
- साउथ गोवा में आप बटरफ्लाई ब्लीच , कोलवा बीच , कैथेड्रल चर्च , शांतादुर्गा मन्दिर आदि आप देख सकते है |
- गोवा सिटी के मंदिरों में आप ताम्बडी सुरला महादेव मंदिर , रामनाथ मन्दिर , महालसा नारायणी मन्दिर आदि प्रमुख है |
- चर्च ऑफ सेंट अगस्टीन , चर्च ऑफ अवर लेडी ऑफ रोज़री , चर्च ऑफ सेंट फ्रोंसिस ऑफ असीसी , वन्य जीव अभ्यारण्य बोंडला , रिस मागोस किला आदि का भी दर्शन किया जा सकता है |
- दाना पाउला भी Goa me Ghumne Ki Jagah में से एक है यहाँ के नज़ारे भी बेहद खूबसूरत होते है यह वही स्थान है जहां सिंघम फिल्म का एक्शन सीन शूट किया गया था |
गोवा घूमने से सम्बन्धित अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न
वैसे तो आप किसी भी महीने गोवा आ सकते है लेकिन गोवा घुमने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का होता है |
गोवा में बीयर सस्ती मिलती है |
गोवा में अक्सर घूमने वाले लोग बीच पर हाफ लोवर और टीशर्ट में दीखते है हां कैप भी लोग लगाये रहते है |
गोवा में आपको बीच , मन्दिर , चर्च आदि देखने को मिलेगा |
बागा बीच
कलंगुट बीच
अंजुना बीच
वेगाटर बीच
पालोलेम बीच
सिंक्वेरियम बीच
मंगेश महादेव मन्दिर
मांडवी नदी
दूधसागर झरना
बेसेलिका ऑफ बोम जीसस चर्च
अगौडा फोर्ट
गोवा घूमने सा क्सबसे बढ़िया तरीका है आप गोवा में स्कूटी रेंट पर ले ले और आराम से गोवा घुमे |
वैसे तो आप किसी भी महीने गोवा आ सकते है लेकिन गोवा घुमने का बेस्ट टाइम अक्टूबर से मार्च तक का होता है |
यदि आप सिर्फ गोवा के प्रमुख स्थल देखना चाह रहे तो आप तीन दिन मान लो यदि आप गोवा को ढंग से घूमना चाहते हो तो कम से कम 7 दिन मान लो |
मेरी यह पोस्ट पढ़िए आपको जवाब मिल जाएगा |
यह तो निर्भर करता है अलग अलग महीने में किराया अलग होता है एक औसत अनुमान बताये तो लगभग 5000-6000 रूपये एक व्यक्ति का किराया होगा |
निष्कर्ष – Conclusion
मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है Goa me Ghumne Ki Jagah गोवा में घूमने की जगह की पोस्ट पढ़ते पढ़ते आप लोग बोर हो रहे है क्यूंकि यह कुछ ज्यादा ही लम्बी हो गई क्या किया जाए गोवा में है ही इतना कुछ गोवा राज्य एक बेहद खूबसूरत छोटा सा राज्य है जहा जाकर आप कुछ समय के लिए समुद्र किनारे ताज़ी हवा में रहेंगे एक अलग प्रकार की दुनिया में कुछ समय बिताना है तो गोवा आइये और गोवा के रंग में रंग कर आप भी थिरकिये |
Bahut acchi jaankari di aapne anurag ji thank you
गोवा के बारे में आपने अच्छी तरह से विशेषज्ञ की तरह जानकारी देकर लेख लिखे है।
धन्यवाद सर कोशिश कर रहा हु सीखने की
bahut achha laga padh kar….
dhanyvaad
bahut achha dost aapne bahut hi badhiya post likha hai. aapke is post ko padhkar prerna mili. halaki mai bhi ek travel website ka blogger hu. jiska naam http://www.touristgk.com hai. dost hme bhi motivation chahiye aapka
kahiye sir ham kya sahyog kar sakte hai apka
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.
THANK YOU
आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल गोवा में घूमने की जगह के बारे में काफी अच्छे से लिखा गया है एवं इसमें सभी प्रमुख जगह के बारे में अच्छे से जानकारी दी गयी है | आप ऐसे हीं Valuable Content लिखते रहें. और रोचक जानकारी साझा करते रहें |
धन्यवाद